UK Mayor Rajkumar Mishra Receives Blessings from Acharya Pramod Krishnam यूके के वेलिंगबरो सिटी के मेयर ने स्वीकार किया श्री कल्कि धाम आने का निमंत्रण, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsUK Mayor Rajkumar Mishra Receives Blessings from Acharya Pramod Krishnam

यूके के वेलिंगबरो सिटी के मेयर ने स्वीकार किया श्री कल्कि धाम आने का निमंत्रण

Sambhal News - यूके के वेलिंगबरो सिटी के मेयर राजकुमार मिश्रा ने आचार्य प्रमोद कृष्णम से वीडियो कॉल पर आशीर्वाद लिया। आचार्य ने उन्हें श्री कल्कि धाम आने का निमंत्रण दिया, जिसे उन्होंने स्वीकार किया। यह भारतीय मूल...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलThu, 22 May 2025 03:16 AM
share Share
Follow Us on
यूके के वेलिंगबरो सिटी के मेयर ने स्वीकार किया श्री कल्कि धाम आने का निमंत्रण

यूके के वेलिंगबरो सिटी के नवनियुक्त मेयर राजकुमार मिश्रा ने बुधवार को कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम से वीडियो कॉल पर संवाद किया। इस दौरान उन्होंने आचार्य से आशीर्वाद प्राप्त किया। कल्कि पीठाधीश्वर ने उन्हें श्री कल्कि धाम आने का निमंत्रण दिया, जिसे मेयर राजकुमार मिश्रा ने सहर्ष स्वीकार करते हुए कहा कि वे जल्द ही श्री कल्कि धाम आकर दर्शन करेंगे और माथा टेकेंगे। कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने बताया कि मूलरूप से जौनपुर निवासी राजकुमार मिश्रा दो महीने पहले यूके के वेलिंगबरो सिटी के मेयर नियुक्त हुए हैं। भारतीय मूल के ऋषि सुनक वहां के प्रधानमंत्री बने थे।

यह भारतवासियों के लिए हर्ष की बात है। इसी क्रम में बुधवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व कांग्रेस प्रवक्ता जीशान हैदर अपने परिवार सहित श्री कल्कि धाम पहुंचे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा स्थापित कूर्म शिला का दर्शन, वंदन एवं पूजन किया। इसके पश्चात उन्होंने कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम से आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर आचार्य ने उन्हें श्री कल्कि धाम की आध्यात्मिक पुस्तिका भी भेंट की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।