कलेक्ट्रेट गेट पर कैदी का शव लेकर पहुंचे परिजन, हंगामा
सीतामढ़ी के मंडल कारा में विचाराधीन कैदी मुक्तेश्वर राय की संदिग्ध मौत के बाद परिजनों ने कलेक्ट्रेट गेट पर शव रखकर प्रदर्शन किया। परिजनों ने आरोप लगाया कि जेल प्रशासन ने उसकी हत्या की है। पुलिस ने...

सीतामढ़ी। मंडल कारा में विचाराधीन कैदी मुक्तेश्वर राय की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के विरोध में बुधवार को परिजनों ने कलेक्ट्रेट गेट के सामने शव रखकर प्रदर्शन किया। परिजनों ने आरोप लगाया कि जेल प्रशासन द्वारा मारपीट कर उनकी हत्या की गई है। अचानक शव लेकर परिजनों के कलेक्ट्रेट गेट पर पहुंचने की सूचना पर कुछ देर के लिए हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ-1 रामकृष्ण, सदर एसडीएम संजीव कुमार और डुमरा थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार भारी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने परिजनों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे दोषियों को सजा दिलाने की मांग पर अड़े रहे।
करीब दो घंटे तक चले हंगामे के बाद एसडीपीओ और एसडीएम ने निष्पक्ष जांच व न्याय का भरोसा दिलाया, तब जाकर परिजन शांत हुए और शव को अंतिम संस्कार करने के लिए गांव ले गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार, डुमरा थाना क्षेत्र के पकटोला गांव निवासी मुक्तेश्वर राय शराब मामले में फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी के लिए न्यायालय से वारंट जारी की गई थी। इसके बाद डुमरा थाना पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा था। जेल में पहुंचने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ गयी। इसके बाद उसे जेल के अस्पताल में ही भर्ती कर इलाज शुरु की गई। इसी बीच मंगलवार को उसकी तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर जेल प्रशासन ने इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों का आक्रोश फूट पड़ा। मंगलवार की देर शाम पहले परिजन जेल गेट पर पहुंचकर हंगामा किया। इसके बाद देर रात सदर अस्पताल में पहुंचकर हंगामा किया। परिजनों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से आश्वासन दिया गया है कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जायेगी और यदि कोई दोषी पाया गया तो उस पर सख्त कार्रवाई होगी। इस आश्वसान के बाद परिजन शांत हुए और अपने गांव लौट गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।