दिल्ली में आंधी-बारिश के चलते 50 से ज्यादा उड़ानों पर असर, कई विमान अन्य एयरपोर्ट पर डायवर्ट
खराब मौसम के कारण कम से कम 10 उड़ानों को पास के अन्य एयरपोर्ट्स पर डायवर्ट किया गया, साथ ही 50 से ज्यादा उड़ानों ने निर्धारित समय से देरी से उड़ान भरीं। जिसके बाद विमान कंपनियों ने सोशल मीडिया पर इस बारे में जानकारी दी।

दिल्ली-एनसीआर में बुधवार देर शाम मौसम बिगड़ गया और इस दौरान ना केवल तेज धूल भरी आंधी आई बल्कि साथ ही तेज बारिश व ओलावृष्टि भी दर्ज की गई। जिसके चलते आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया और लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। इस खराब मौसम का असर दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भी दिखाई दिया और कई विमान अपने निर्धारित समय से उड़ान नहीं भर सके।
प्राप्त जानकारी के अनुसार खराब मौसम के कारण कम से कम 10 उड़ानों को पास के एयरपोर्ट पर डायवर्ट किया गया, साथ ही अधिकारियों ने बताया कि शाम 7:45 से 8:45 के बीच 50 से ज्यादा विमानों ने देरी से उड़ान भरीं। विमान कंपनियों ने भी परिचालन में आ रही दिक्कतों की जानकारी सोशल मीडिया पर साझा करते हुए यात्रियों से हवाई अड्डे पर आने से पहले अपनी उड़ान की स्थिति की जांच करने के लिए कहा।
हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने इस बारे में हिंदुस्तान टाइम्स से कहा, 'कम से कम 10 उड़ानों को डायवर्ट किया गया है, जिनमें से अधिकतर को जयपुर की ओर भेजा गया। एक उड़ान को मुंबई की ओर भी डायवर्ट किया गया।' अधिकारियों ने कहा कि 'तेज आंधी के कारण उड़ानें प्रभावित हुईं, विपरीत दिशा से तेज हवाएं चल रही थीं और बारिश हो रही थी। ऐसी स्थिति में उड़ान और लैंडिंग दोनों प्रभावित होती हैं।'
मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि रात करीब 8 बजे हवा की अधिकतम गति 74 किलोमीटर प्रति घंटा दर्ज की गई। पालम में भी तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई, इस दौरान शाम 7:30 बजे 37 डिग्री सेल्सियस के मुकाबले घंटे भर बाद यानी रात 8:30 बजे तापमान 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
अलग-अलग विमान कंपनियों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए जानकारी भी दी। एयर इंडिया ने एक ट्रेवल एडवायजरी जारी करते हुए यात्रियों को बताया कि 'बारिश और आंधी के कारण आज शाम दिल्ली से आने-जाने वाली उड़ानें बाधित हो सकती हैं। साथ ही उसने हवाई अड्डे पर जाने से पहले अपनी उड़ान की स्थिति की जांच करने और यात्रा के लिए अतिरिक्त समय देने के लिए कहा।
इंडिगो ने कहा कि दिल्ली, चंडीगढ़ और कोलकाता में भारी बारिश और आंधी के कारण हमारी उड़ानें प्रभावित हो रही हैं और यात्रियों से हवाई अड्डे पर जाने से पहले अपनी उड़ान की स्थिति की जांच करने का अनुरोध किया जाता है।
उधर स्पाइसजेट ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘दिल्ली में खराब मौसम (भारी बारिश के साथ आंधी) के कारण सभी प्रस्थान/आगमन और उनकी परिणामी उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं। इसके अलावा, भारी बारिश के कारण एयरपोर्ट पर यातायात की आवाजाही भी प्रभावित हो सकती है।’
दिल्ली हवाई अड्डे के संचालक DIAL ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में खराब मौसम की स्थिति और आंधी के कारण उड़ान संचालन प्रभावित हो सकता है। बुधवार शाम को ही दिल्ली से श्रीनगर के लिए निकली एक उड़ान भी खराब मौसम (ओलावृष्टि) में फंस गई, जिसके कारण शाम करीब 6:30 बजे श्रीनगर हवाई अड्डे पर उसकी आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी। इस दौरान विमान का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। इस विमान में सवार चालक दल के सभी सदस्य और 227 यात्री सुरक्षित हैं।