परिषदीय विद्यालयों में धूमधाम से शुरू हुआ समर कैंप
Deoria News - देवरिया/सुरौली, हिन्दुस्तान टीम। जिले के 730 परिषदीय कम्पोजिट और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में बुधवार

देवरिया/सुरौली, हिन्दुस्तान टीम। जिले के 730 परिषदीय कम्पोजिट और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में बुधवार को समर कैंप का शुरु हो गए। यह कैंप 10 जून तक आयोजित किए जाएंगे। सदर क्षेत्र के कम्पोजिट विद्यालय सुरौली में समर कैंप का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष पंडित गिरीश चंद्र तिवारी ने मां सरस्वती के पूजन अर्चन के साथ किया। इसके बाद जिला पंचायत अध्यक्ष, नगर पालिका अध्यक्ष और बेसिक शिक्षा अधिकारी समेत अन्य अधिकारियों ने विविध प्रतियोगिताओं में खेलकर बच्चों का उत्साह बढ़ाया। कंपोजिट विद्यालय अगया की बालिकाओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया। इस अवसर पर विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।
इसमें गरिमा, तृषा, सलोनी, महिमा, यामिनी, सूरज, अनुष्का, आदित्य, निशा, शबाना, प्रीति, रेशमा, राधिका प्रियंका, आराधना, आदर्श, जानकी, आद्या को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि पंडित गिरीश नारायण तिवारी ने कहा कि समर कैम्प बच्चों के समग्र विकास के उत्कृष्ट माध्यम हैं। यह अकादमिक व सहशैक्षिक गतिविधियों के बीच संतुलन बनाते हैं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शालिनी श्रीवास्तव ने समर कैंप की रूपरेखा, महत्व व आवश्यकता की जानकारी दी। उन्होंने कहाकि बच्चों की रचनात्मकता और सामाजिकता दोनों का विकास समर कैम्प से होता है। घर से बाहर सकारात्मक माहौल उन्हें नई दिशा देता है। जिला समन्वयक प्रशिक्षण ज्ञानेंद्र सिंह ने कहाकि तीन सप्ताह के समर कैंप के प्रथम सप्ताह में योग व फिटनेस के अंतर्गत सूर्य नमस्कार, सूक्ष्मासन, ध्यान, प्राणायाम, टीम आधारित दौड़, हूप रेस, इनडोर/आउटडोर गेम, सांस्कृतिक विरासत के तहत लोकनृत्य, लोकगीत व लोककथाओं की प्रस्तुति की जाएगी। समर कैंप को नगर पालिका अध्यक्ष अलका सिंह ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन देवेंद्र त्रिपाठी ने किया। उद्घाटन कार्यक्रम में परियोजना निदेशक अनिल कुमार, डायट रामपुर कारखाना के प्राचार्य लालजी यादव, वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा मदन मोहन, श्रम प्रवर्तन अधिकारी शशि सिंह, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी प्रियंका चौधरी, खंड शिक्षा अधिकारी सदर देव मुनि वर्मा, जिला समन्वयक प्रशिक्षण ज्ञानेंद्र सिंह, भारतीय जनता पार्टी के जिलामंत्री प्रमोद शाही, जिला समन्वयक सिविल सुधांशु प्रताप सिंह, जिला समन्वयक एमआईएस अंकित मिश्र आदि उपस्थित रहे। राजकीय विद्यालयों में आयोजित हुए समर कैंप जिले के 22 राजकीय विद्यालयों में भी समर कैंप शुरू हुए हैं। राजकीय इंटर कालेज देवरिया में समर कैम्प का शुभारंभ प्रधानाचार्य राम किंकर मिश्र ने किया। इसमें छात्र/छात्राओं को खेल-खेल में सीखने के बारे में बताया गया। सहायक अध्यापक सत्य प्रकाश श्रीवास्तव ने समर कैम्प के पहले दिन, छात्र-छात्राओं को योग/व्यायाम कराया गया। इसमें विद्यालय के शिक्षक भी शामिल हुए। कैंप के पहले दिन योग/व्यायाम, रस्सा कसी, स्व परिचय, म्यूजिकल चेयर व रस्सी कूद आदि खेल कराए गए। इसके बाद छात्र/छात्राओं को सूक्ष्म जलपान में फल, बिस्किट व जूस वितरित किया गया। इस अवसर पर समर कैम्प प्रभारी व उपप्रधानाचार्य महेन्द्र प्रसाद, शिक्षक कृष्ण देव प्रसाद मिश्र, रामायण प्रसाद जायसवाल, दयानन्द मिश्र, मन्जू कुमारी, वीरेन्द्र कुमार आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।