रंगकर्मी ट्विंकल को कोषाधिकारी ने किया सम्मानित
Balia News - बलिया के वरिष्ठ कोषाधिकारी आनंद दूबे ने प्रतिभा संसाधन की आवश्यकता न होने की बात कही। उन्होंने ट्विंकल गुप्ता को राष्ट्रीय स्कालरशिप पुरस्कार मिलने पर सम्मानित किया। ट्विंकल ने मेहनत और कुशल गुरु आशीष...

बलिया, संवाददाता। वरिष्ठ कोषाधिकारी आनंद दूबे ने कहा कि प्रतिभा संसाधन की मोहताज नहीं होती। प्रतिभा अभाव में भी प्रभाव छोड़ देती है। भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय की ओर से ट्विंकल गुप्ता को नेशनल स्कालरशिप अवार्ड मिलने पर वरिष्ठ कोषाधिकारी ने बुधवार को अपने कार्यालय में उन्हें बुके देकर सम्मानित किया। आनंद दूबे ने कहा कि ट्विंकल ने अपनी मेहनत, लगन और कुशल गुरु के सानिध्य में प्रशिक्षण प्राप्त कर ये मुकाम हासिल किया है। रंगकर्म के उसकी यह उपलब्धित बलिया के लिए गर्व की बात है। उन्होंने ट्विंकल के साथ ही उनके गुरु आशीष त्रिवेदी को भी रंगकर्म के प्रति समर्पण भाव से काम करने के लिए सराहा।
ट्विंकल को इस साल स्कालरशिप अवार्ड रंगकर्म के क्षेत्र में मिला है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।