School Headmaster Assaulted by Miscreants in Bihar स्कूल में घुसकर एचएम ने लगाया मारपीट के आरोप , Ara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAra NewsSchool Headmaster Assaulted by Miscreants in Bihar

स्कूल में घुसकर एचएम ने लगाया मारपीट के आरोप

बीईओ ने मारपीट से इनकार किया, मारपीट करने का आरोप लगाया गया है। इसे लेकर थाने में आवेदन भी दिया गया है। बताया जा रहा है कि गांव के ही स्व

Newswrap हिन्दुस्तान, आराWed, 21 May 2025 09:47 PM
share Share
Follow Us on
स्कूल में घुसकर एचएम ने लगाया मारपीट के आरोप

बीईओ ने मारपीट से इनकार किया बिहिया। निज संवाददाता बिहिया थाना क्षेत्र के बेलौना गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में असामाजिक तत्वों की ओर से घुसकर एचएम धीरभद्र शर्मा के साथ दुर्व्यवहार व मारपीट करने का आरोप लगाया गया है। इसे लेकर थाने में आवेदन भी दिया गया है। बताया जा रहा है कि गांव के ही स्व. जगदीश प्रसाद के पुत्र राजेश प्रसाद अन्य लोगों के साथ विद्यालय अवधि में स्कूल में पहुंचे और स्कूल के निर्माण कार्य में धांधली का आरोप लगाते हुए अभिलेख दिखाने को कहा। हेडमास्टर की ओर से इनकार करने पर धमकी दी गयी और कहा गया कि गांव में रहना है तो रुपये देने पड़ेंगे।

एचएम की ओर से विरोध किये जाने पर उनके साथ दुर्व्यवहार करते हुए मारपीट की गयी। हेडमास्टर ने बताया कि उपरोक्त व्यक्ति पूर्व में भी विद्यालय में घुसकर कई बार हंगामा कर चुका है। घटना के दौरान बिहिया के बीईओ मनोज कुमार भी विद्यालय में मौजूद थे। बीडीओ ने बताया कि हम विद्यालय जांच करने पहुंचे थे। एचएम लेट पहुंचे थे। ग्रामीण एचएम पर विद्यालय में कार्य सही नहीं कराने व समस्या को लेकर पहुंचे थे। मारपीट की घटना नहीं हुई है। मामले की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।