Operation Sindoor Success Celebrated with Shaurya Tiranga Yatra in Selakui ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर सेलाकुई में शौर्य तिरंगा यात्रा निकाली, Vikasnagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsVikasnagar NewsOperation Sindoor Success Celebrated with Shaurya Tiranga Yatra in Selakui

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर सेलाकुई में शौर्य तिरंगा यात्रा निकाली

भाजपा ने सेलाकुई में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के उपलक्ष्य में शौर्य तिरंगा यात्रा निकाली। यात्रा का उद्घाटन विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने किया, जिसमें स्कूली बच्चों ने भारत माता की जय और वंदेमातरम के नारे...

Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरWed, 21 May 2025 05:56 PM
share Share
Follow Us on
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर सेलाकुई में शौर्य तिरंगा यात्रा निकाली

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर भाजपाइयों ने सेलाकुई में शौर्य तिरंगा यात्रा निकाली। यात्रा श्री गुरुराम राय इंटर कॉलेज सहसपुर से शुरू होकर पुन: वहीं खत्म हुई। इस दौरान स्कूली बच्चे हाथों में भारत माता की जय, वंदेमातरम, सेना जिंदाबाद के नारों से लिखे तख्ती हाथ में लिए नारेबाजी कर रहे थे। इस दौरान विधायक सहसपुर सहदेव सिंह पुंडीर ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर से भारत और भारतीय सेना की ताकत को पूरी दुनिया ने देखा। ऑपरेशन सिंदूर के तहत शौर्य और समर्पण की अमर गाथा को जन-जन तक पहुंचाने के लिए बुधवार को विधानसभा क्षेत्र सहसपुर में भव्य तिरंगा यात्रा विधायक सहदेव सिंह पुंडीर की देखरेख में निकाली गई।

इस दौरान विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्णायक नेतृत्व ने भारत को वह आत्मबल दिया है, जहां आतंक के विरुद्ध अब शब्द नहीं, संकल्प बोलता है। ऑपरेशन सिंदूर इसका जीवंत प्रमाण है कि एक नया भारत, सजग भी है और सक्षम भी है। यात्रा में श्री गुरु राम राय इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने भी प्रतिभाग किया। इस मौके पर सहसपुर विधायक सहदेव सिंह पुंडीर,जिला अध्यक्ष मीता सिंह,मंडल अध्यक्ष सुखदेव फर्स्वाण, सिद्धार्थ चौधरी, रवि कश्यप, मदन सिंह, अरविंद सोलंकी, गजेन्द्र रावत, मंडल मीडिया संयोजक प्रवीण पंवार, वीके शर्मा, कविता क्षेत्री, मंजू नेगी, अनीता पांडे, संध्या, विनोद थापा, पार सिंह राणा,राहुल पुंडीर, यशपाल कैंतुरा, नवीन रावत यशपाल नेगी, प्रणब क्षेत्री समेत बड़ी संख्या में समस्त क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।