CBSE Board Exam Results Students to Check Own Copies for Transparency रिजल्ट से असंतुष्ट परीक्षार्थी खुद जांचेंगे अपनी कॉपी, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsCBSE Board Exam Results Students to Check Own Copies for Transparency

रिजल्ट से असंतुष्ट परीक्षार्थी खुद जांचेंगे अपनी कॉपी

सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में असंतुष्ट छात्रों के लिए नई व्यवस्था की है। छात्र अब अपनी कॉपी की फोटो कॉपी लेकर खुद जांच करेंगे। प्रश्नपत्र का सेट और मार्किंग स्कीम भी उपलब्ध कराया...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरWed, 21 May 2025 05:57 PM
share Share
Follow Us on
रिजल्ट से असंतुष्ट परीक्षार्थी खुद जांचेंगे अपनी कॉपी

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। रिजल्ट से असंतुष्ट परीक्षार्थी अपनी कॉपी खुद जांचेंगे। सीबीएसई ने इसबार 10वीं और 12वीं बोर्ड के रिजल्ट से असंतुष्ट छात्र-छात्राओं के लिए व्यवस्था बदली है। इसबार परीक्षार्थी पहले जांची गई कॉपियों की फोटो कॉपी ले सकेंगे। इसे इन्हें अपने स्तर से जांचना है कि कहां क्या गड़बड़ी हुई है। बोर्ड की ओर से प्रश्नपत्र का सेट और मार्किंग स्कीम भी उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके आधार पर छात्र अपनी कॉपी जांच लेंगे। छात्रों के चिन्हित विषय या सवाल पर ही बोर्ड अगले चरण में सत्यापन या पुनर्मूल्यांकन करेगा। पिछले वर्ष तक छात्रों को पहले अंकों का सत्यापन कराना होता था।

इसके बाद उन्हें कॉपी मिलती थी। इसबार न केवल यह प्रक्रिया बदली है बल्कि नई व्यवस्था भी की गई है। छात्रों को कॉपियों की जांच के बाद सात बिंदुओं पर बोर्ड के दिए गए सवालों का जवाब भी अपलोड करना होगा। इसके बाद ही सत्यापन या पुनर्मूल्यांकन होगा। एक अभ्यर्थी एक ही आवेदन कर सकेंगे बोर्ड ने कहा है कि इस परिवर्तन का उद्देश्य छात्रों को उनके परीक्षा परिणामों पर अधिक पारदर्शिता और नियंत्रण प्रदान करना है, जिससे वे अपने प्रदर्शन को बेहतर ढंग से समझ सकें और इसके बाद मूल्यांकन प्रक्रिया में त्रुटियों को चुनौती दें। ऑनलाइन प्रक्रिया में प्रत्येक चरण के लिए प्रत्येक अभ्यर्थी का केवल एक ही आवेदन स्वीकार किया जाएगा। अभ्यर्थी को पहले से तय करना होगा कि उसे एक विषय के लिए आवेदन करना है या एक से अधिक विषयों के लिए। एक बार आवेदन करने के बाद दूसरा अवसर नहीं दिया जाएगा। यह सुनिश्चित करने के लिए छात्र ऑनलाइन अंडरटेकिंग जमा करेंगे। आज से शुरू होगी आवेदन की प्रक्रिया: कॉपी लेने के लिए बुधवार से प्रक्रिया शुरू होगी। संशोधन के कारण होने वाले किसी भी परिणाम के लिए बोर्ड जिम्मेदार नहीं होगा। एक अंक की भी कमी होने पर रिजल्ट प्रभावित होंगे। ऐसे मामलों में जहां अंकों में बदलाव (बढ़ोतरी और कमी दोनों) होता है, ऐसे उम्मीदवारों को अपने पास मौजूद अंक विवरण सह प्रमाणपत्र को वापस करना होगा। इसके बाद, उन्हें एक नया अंक विवरण सह प्रमाणपत्र जारी किया जाएगा। छात्र खुद करेंगे आवेदन, साइबर कैफे से नहीं आवेदन केवल छात्रों द्वारा ही प्रस्तुत किया जाएगा। इसे किसी भी तरीके से साइबर कैफे सहित किसी भी अन्य व्यक्ति द्वारा नहीं किया जाएगा। छात्रों को बताना होगा कि अपनी उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन अंकन योजना के आधार पर किया है। यदि कोई गलती नजर आए तो स्पष्ट रूप से बताना होगा कि प्रश्न संख्या 5 में उत्तर अंकन योजना से मेल खाने के बावजूद अंक नहीं दिए गए हैं, अथवा उत्तर अंकन योजना से मिलते जुलते होने पर भी अंक नहीं दिए गए हैं। इसके साथ ही कुछ और कहना चाहते हैं तो स्पष्ट रूप से बताएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।