पूर्व पीएम राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर किया पौधारोपण
स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने डीएवी कालेज में पौधारोपण किया। प्रदेश अध्यक्ष विकास नेगी ने कहा कि राजीव गांधी एक ऐसी शख़्सियत थे जिन्होंने दिलों पर राज किया। उनके सपनों...

देश के सबसे युवा प्रधानमंत्री रहे स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर बुधवार को एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने डीएवी कालेज में पौधारोपण किया। इस दौरान एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष विकास नेगी ने कहा कि कुछ लोग ज़मीन पर राज करते हैं और कु्छ लोग दिलों पर। राजीव गांधी एक ऐसी शख़्सियत थे, जिन्होंने ज़मीन पर ही नहीं, बल्कि दिलों पर भी हुकूमत की। वे भले ही आज इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन हमारे दिलों में आज भी ज़िंदा हैं। राजीव गांधी ने उन्नीसवीं सदी में इक्कीसवीं सदी के भारत का सपना देखा था। इस अवसर पर डीएवी पीजी कॉलेज के इकाई अध्यक्ष पुनीत राज,चित्राज, आर्यन कुमार, कोमल,अमित जोशी, नानू कुमार आदि छात्र उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।