निजी कंपनी के रिकवरी एजेंट से साढ़े 87 हजार की लूट
Prayagraj News - बहरिया के मनेथू गांव में मंगलवार को एक निजी फाइनेंस कंपनी के रिकवरी एजेंट से बाइक सवार बदमाशों ने 87,500 रुपये लूट लिए। बदमाशों ने उसका मोबाइल भी चुरा लिया। पुलिस ने घटना के बाद सघन चेकिंग अभियान...

बहरिया, हिन्दुस्तान संवाद। बहरिया थानाक्षेत्र के मनेथू गांव के समीप मंगलवार दोपहर एक निजी फाइनेंस कंपनी के रिकवरी एजेंट से बाइक सवार बदमाशों ने 87 हजार 500 रुपये लूट लिए। बदमाश रिकवरी एजेंट का मोबाइल भी अपने साथ ले गए। वारदात के बाद पुलिस ने घंटों सघन चेकिंग अभियान भी चलाया गया, लेकिन बदमाशों का सुराग नहीं लगा। प्रतापगढ़ जिले के रानीगंज निवासी शिवकुमार मिश्र एक निजी फाइनेंस कंपनी में रिकवरी एजेंट हैं। वह अपने घर से मंगलवार को सुबह बहरिया होते हुए मनेथू गांव से किस्त की वसूली कर थरवई की ओर जा रहे थे। रास्ते में ईंट भट्ठा के सामने पीछे से आए बाइक सवार दो बदमाशों ने शिवकुमार को ओवरटेक कर रोक लिया।
बदमाश बैग में रखे साढ़े 87 हजार रुपये और मोबाइल लूटकर फरार हो गए। शिवकुमार की चीख पुकार सुनकर जब तक राहगीर व आसपास के लोग जुटते, तब तक बदमाश आंखों से ओझल हो चुके थे। सूचना पर बहरिया, थरवई और फूलपुर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची गई। कुछ देर बाद एसीपी पंकज लवानिया भी मौके पर पहुंचे। रास्तों पर सघन चेकिंग भी चलाया गया, लेकिन बदमाशों का पता नहीं चल सका। बहरिया थानाध्यक्ष महेश मिश्रा ने बताया कि लुटेरों को पकड़ने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। साथ ही संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।