निजी क्लिनिक में प्रसूता की मौत, परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगा काटा बवाल
जमुई के हरिओम सेवा सदन क्लिनिक में ऑपरेशन के बाद 22 वर्षीय ज्योती देवी की मौत हो गई। प्रसव के दौरान लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजनों ने हंगामा किया। डॉक्टर ने खून की कमी बताकर पटना रेफर किया, लेकिन...

जमुई। जिला मुख्यालय स्थित निजी क्लिनिक हरिओम सेवा सदन में ऑपरेशन के बाद प्रसूता की मौत हो गयी। मृतक प्रसूता की पहचान जिले के झाझा थाना क्षेत्र के पैरगाहा गांव निवासी विकास ठाकुर की 22 वर्षीय पत्नी ज्योती देवी के रूप में हुई है। महिला की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुये शव के साथ क्लिनिक के बाहर जमकर हंगामा किया। हंगामा होता देख क्लिनिक के डॉक्टर तथा अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौके स्थल से फरार हो गये। मृतक प्रसूता के परिजनों द्वारा बताया गया कि सोमवार की शाम ज्योति को प्रसव पीड़ा होने पर उसे इलाज के लिये शहर के निजी क्लिनिक हरिओम सेवा सदन में भर्ती करवाया गया था जहां डॉक्टर द्वारा ऑपरेशन करने की बात कही गयी।
देर शाम ऑपरेशन के बाद प्रसूता ने एक लड़की को जन्म दी। इसके उपरांत देर रात ज्योती को खुन की कमी बताकर डॉक्टर द्वारा ब्लड चढ़ाया गया। ब्लड चढ़ाने के बाद ज्योति की तबीयत बिगड़ने लगा तो डॉक्टर द्वारा पटना रेफर कर दिया गया। पटना ले जाने के दौरान रास्ते में ही प्रसूता की मौत हो गया। प्रसूता की मौत के बाद परिजन मंगलवार की सुबह क्लिनिक के बाहर शव रखकर हंगामा करते हुये डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाया। हंगामा की सूचना मिलते ही सदर थाना की पुलिस मौके स्थल पर पहुंच आक्रोशित परिजनों को समझा-बुझाकर मामला को शांत करवाया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।