चार साल से बंद कक्ष खुला, अब गृहविज्ञान विभाग की कक्षाएं होंगी संचालित
हल्द्वानी में एमबीपीजी कॉलेज के गृह विज्ञान विभाग की कक्षा मंगलवार को छात्राओं के लिए खोल दी गई है। चार साल से बंद इस कक्ष को चुनाव के लिए अधिग्रहीत कर लिया गया था, जिससे छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित हो...

हल्द्वानी, संवाददाता। एमबीपीजी कॉलेज में गृह विज्ञान विभाग की सैद्धांतिक कक्षा संचालन कक्ष मंगलवार को छात्राओं के लिए खोल दिया गया है। विभाग की 200 से अधिक छात्राओं को कक्ष खुलने के बाद राहत मिली। बोले हल्द्वानी के तहत छात्राओं के लिए विभाग को मिले एकमात्र कक्ष को खोलने के बाद छात्राओं ने हिन्दुस्तान का आभार जताया। एमबीपीजी कॉलेज में गृह विज्ञान विभाग का कक्ष बीते चार साल से बंद था। जिससे छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित हो रही थी। छात्राओं का आरोप था कि उनकी कक्षाओं के संचालन के लिए आवंटित कक्ष को नवंबर 2021 से चुनाव के लिए अधिग्रहीत कर लिया था, इसके बाद से उस कक्ष में चुनाव संबंधी सामग्री रखी थी।
जिससे छात्राओं को प्रयोगशाला में जैसे-तेसे बैठने को मजबूर होना पड़ रहा था। इससे उनकी पढ़ाई पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा था। कक्षा की मांग को लेकर कॉलेज प्रशासन को दो बार पत्र लिखा गया, लेकिन व्यवस्था नहीं हो पाई। छात्राओं की समस्या को आपके प्रिय समाचार पत्र हिंदुस्तान ने बोले हल्द्वानी संवाद में 27 अप्रैल के अंक में 'एमबीपीजी: कक्षा पर निर्वाचन आयोग का कब्जा' शीर्षक के साथ प्रमुखता से प्रकाशित किया। जिसके बाद जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए मंगलवार को विभाग के कक्ष का ताला खोलकर उसमें रखे सामान को हटावा दिया है। विभागध्यक्ष डॉ. अंजू बिष्ट ने बताया कि अब कक्षाओं का संचालन सहजता से हो पाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।