Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsRobbery Incident in Sarai Akil Thieves Steal Jewelry from Auto Passenger
फूफा नमस्ते बोलकर टप्पेबाज ले उड़े जेवर
Kausambi News - सरायअकिल के जलालपुर जवाहरगंज में भोजराज अग्रहरि ने पुलिस को तहरीर दी है कि 5 मई को उनके बहनोई चित्रकूट से लौटते समय बाइक सवार दो युवकों ने उनका बैग चुरा लिया। बैग में सोने के आभूषण और अन्य valuables...
Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीTue, 20 May 2025 06:44 PM

सरायअकिल के जलालपुर जवाहरगंज निवासी भोजराज अग्रहरि ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि पांच मई को उसके बहनोई चित्रकूट के पहाड़ी से आए थे। बेनीराम कटरा से वह आटो में बैठकर आ रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार दो युवकों ने फूफा कहकर नमस्कार किया। इसके बाद युवकों ने कहा कि कहां वह आटो से जा रहे हैं, आगे कार खड़ी है, उसी में बैठकर चलिए। इसी बीच मौका पाकर युवकों ने उनका बैग पार कर दिया। बैग में भांजी के सोने के टप्स, पायल, बिछिया के अलावा मंगलसूत्र व अन्य जेवरात थे। पुलिस ने मामले की जांच के बाद केस दर्ज कर लिया है।
आरोपियों की तलाश की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।