mcd political turmoil indication from ivp chief after transgender councillor bobby quit aap किन्नर पार्षद बॉबी के AAP छोड़ने के बाद बड़े उलटफेर के संकेत; नई पार्टी IVP का तगड़ा दावा, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर Newsmcd political turmoil indication from ivp chief after transgender councillor bobby quit aap

किन्नर पार्षद बॉबी के AAP छोड़ने के बाद बड़े उलटफेर के संकेत; नई पार्टी IVP का तगड़ा दावा

दिल्ली की एकमात्र किन्नर पार्षद बॉबी ने AAP से इस्तीफा देकर इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी का दामन थाम लिया है। इस बीच IVP सुप्रीमो मुकेश गोयल के दावे से बड़े सियासी उलटफेर के संकेत मिल रहे हैं।

Krishna Bihari Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली, राहुल मानवTue, 20 May 2025 06:50 PM
share Share
Follow Us on
किन्नर पार्षद बॉबी के AAP छोड़ने के बाद बड़े उलटफेर के संकेत; नई पार्टी IVP का तगड़ा दावा

दिल्ली नगर निगम में सत्ता में सियासी उठापटक जारी है। मंगलवार को दिल्ली की एकमात्र किन्नर पार्षद बॉबी ने आम आदमी पार्टी (आप) से इस्तीफा दे दिया। बॉबी किन्नर ने सुल्तानपुरी ए वार्ड से वर्ष 2022 में आप के टिकट से चुनाव जीता था। अब उन्होंने आदर्श नगर से पार्षद मुकेश गोयल की नए राजनीतिक दल इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी का दामन थाम लिया। इस बीच इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी के सुप्रीमो मुकेश गोयल के दावे से बड़े सियासी उलटफेर के संकेत मिल रहे हैं।

कई निगम पार्षद हमारे संपर्क में : मुकेश गोयल

इस घटनाक्रम के बाद अब इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी (आईवीपी) के पार्षदों की सदन में संख्या 16 तक पहुंच गई है। इस बीच इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी (आईवीपी) के मुकेश गोयल के एक तगड़े दावे से बड़े सियासी उलटफेर के संकेत मिले हैं। मुकेश गोयल ने संकेत दिए हैं कि कई अन्य आप पार्षद भी उनके संपर्क में हैं। आईवीपी के अध्यक्ष मुकेश गोयल ने प्रेसावार्ता में कहा कि अभी कई अन्य निगम पार्षद भी हमसे संपर्क कर रहे हैं।

किसी दल के साथ कोई गठबंधन नहीं

आईवीपी के अध्यक्ष मुकेश गोयल ने कहा कि वह निगम पार्षद जनता के लिए काम करना चाहते हैं, लेकिन वह काम नहीं कर पा रहे हैं, जिसकी वजह से उन्हें परेशानी हो रही है। हमारा किसी दल के साथ कोई गठबंधन नहीं है और न ही हमारी इच्छा है। पक्ष और विपक्ष दोनों ही जनता से जुड़े मुद्दों की बात करें, तब हम उनका समर्थन करेंगे। जनता से जुड़े मुद्दों के खिलाफ पक्ष और विपक्ष काम करेंगे, तब हम उनके खिलाफ जनता की आवाज सदन में उठाएंगे।

निगम आयुक्त से की मुलाकात

इससे पहले सोमवार को इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी के अध्यक्ष मुकेश गोयल को निगम सचिव कार्यालय की तरफ से सिविक सेंटर ए ब्लॉक में उनके निगम से जुड़े विभिन्न कामकाज के लिए दो कक्ष आवंटित कर दिए गए। निगम सचिव के समक्ष मुकेश गोयल ने नए राजनीतिक दल की सूचना दी। इसके बाद सोमवार को निगम आयुक्त अश्विनी कुमार से भी मुकेश गोयल ने अपने दल के अन्य पार्षदों के साथ मुलाकात की।