क्रिसेन्ट पब्लिक स्कूल पिण्ड्राजोरा में समर कैम्प
चित्र परिचय:2: प्रशिक्षण प्राप्त करते बच्चे।क्रिसेन्ट पब्लिक स्कूल पिण्ड्राजोरा में समर कैम्प क्रिसेन्ट पब्लिक स्कूल पिण्ड्राजोरा में समर कैम्प क्रिसे

बच्चों में छिपी बहुमुखी प्रतिभा को निखारने को लेकर समर कैम्प का आयोजन किया गया। ऐकडेमिक कोऑर्डिनेटर अक्षत गुप्ता ने कहा बच्चे गर्मी की छुट्टियों का भरपूर इस्तेमाल कर अपनी प्रतिभा को नया आयाम देते हैं। स्कूल के बच्चों को अंतर विद्यालय प्रतियोगिता के माध्यम से अपनी प्रतिभा को निखारने का अवसर प्रदान करेंगे।10 दिवसीय समर कैम्प में कुल 150 बच्चों ने हिस्सा लिया जिसमें आर्ट एंड क्राफ्ट्, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, खो-खो, कबड्डी, गीत - संगीत व नृत्य आदि का प्रशिक्षण दिया गया। समर कैम्प में खो-खो, कबड्डी प्रशिक्षक सुनील गोप, अंजु ठाकुर व वॉलीबॉल का प्रशिक्षण रॉपी, नीलम व रीना की ओर से दिया गया।
नृत्य का प्रशिक्षण शकुन्तला ने दिया। कार्यक्रम का संचालन लक्की बनर्जी व उषा के निर्देशन में छात्र समीरन और छात्रा पलक ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।