कम बजट में आ रहा है कर्व्ड डिस्प्ले वाला 5G फोन, Flipkart पर दिखा डिजाइन Tecno Pova Curve 5G with curved display to launch in budget segment soon listed on flipkart, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Tecno Pova Curve 5G with curved display to launch in budget segment soon listed on flipkart

कम बजट में आ रहा है कर्व्ड डिस्प्ले वाला 5G फोन, Flipkart पर दिखा डिजाइन

टेक्नो की ओर से भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में कर्व्ड डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन Tecno Pova Curve 5G जल्द लॉन्च किया जाएगा। इस फोन को बजट सेगमेंट का हिस्सा बनाया जा सकता है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानMon, 19 May 2025 03:03 PM
share Share
Follow Us on
कम बजट में आ रहा है कर्व्ड डिस्प्ले वाला 5G फोन, Flipkart पर दिखा डिजाइन

टेक्नो की ओर से भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में Tecno Pova Curve 5G जल्द लॉन्च किया जाएगा। इस फोन को सोशल मीडिया पर पहले ही टीज किया जा चुका है और अब यह शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर माइक्रो साइट के तौर पर लिस्ट भी हो चुका है। हालांकि, लॉन्च डेट और कीमत से जुड़ी कोई आधिकारिक जानकारी अब तक सामने नहीं आई है।

Flipkart पर ऐक्टिव माइक्रोसाइट से यह साफ हो गया है कि Tecno Pova Curve 5G में कर्व्ड डिस्प्ले दिया जाएगा, जो इसे प्रीमियम लुक और बेहतर व्यूइंग एक्सपीरियंस देगा। इसके अलावा, फोन में Ella वॉइस असिस्टेंट का सपोर्ट मिलेगा। यूजर्स इस फीचर की मदद से सिर्फ बोलकर कई तरह के कमांड दे सकेंगे, जो डिवाइस को और भी स्मार्ट बना देगा।

ये भी पढ़ें:सस्ते हो गए OnePlus स्मार्टफोन, इन तीन 5G मॉडल्स पर मिल रही सबसे बड़ी छूट

ऐसे हैं फोन के संभावित स्पेसिफिकेशंस

लीक्स और मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, Tecno Pova Curve 5G में 1080x2436 पिक्सल रेजॉल्यूशन वाला फुल HD+ डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसका 120Hz रिफ्रेश रेट फोन को स्मूथ यूजर एक्सपीरियंस देगा। प्रोसेसिंग पावर की बात करें तो इसमें MediaTek Dimensity 7300 चिपसेट और Mali G615 GPU मिलने की उम्मीद है, जो इसे गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए परफेक्ट बना देगा।

फोन Android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा, जो इसे लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट्स और सिक्योरिटी फीचर्स से लैस बनाएगा। Tecno Pova Curve 5G में 5,350mAh की बैटरी दिए जाने की संभावना है। फोन में 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज मिल सकती है। इसमें डुअल सिम स्लॉट, WiFi, ब्लूटूथ, GPS, और USB Type-C पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स मिलने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें:स्मार्टफोन में धमाका होने से गई बच्ची की जान, चूके तो आप बन सकते हैं शिकार

संभावित कीमत और लॉन्च डेट

हालांकि, कंपनी ने अभी तक इसकी लॉन्च डेट और कीमत का खुलासा नहीं किया है, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो यह फोन जून की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। कीमत की बात करें तो लीक्स में कहा गया है कि यह डिवाइस 15,000 रुपये से 20,000 रुपये के बीच में उपलब्ध हो सकता है, जिससे यह मिड-रेंज सेगमेंट के यूजर्स को खूब पसंद आएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।