राजकीय बीज भंडार का निरीक्षण कर देगी बीज की गुणवत्ता
Bareily News - बरेली में खरीफ फसलों की बोआई शुरू हो गई है। राजकीय बीज भंडार में बीज की गुणवत्ता की जांच की जा रही है। धान बीज की आपूर्ति हो चुकी है। किसानों को विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई और उन्हें फार्मर आईडी...

बरेली। खरीफ फसलों की बोआई जिले में शुरु होने वाली है। राजकीय बीज भंडार में इसके लिए बीज भी भेज दिया है। उप निदेशक कृषि अभिनंदन सिंह व जिला कृषि अधिकारी ऋतुषा तिवारी ने राजकीय बीज भंडारों का निरीक्षण कर बीज की गुणवत्ता की जांच शुरु की है। बताया कि धान बीज पीआर 126, पीआर 128 व पीबी 1847 तथा जिप्सम की आपूर्ति वितरण सीड स्टोर पर हो चुकी है। बीज देखने के बाद मृदा परीक्षण लैब उप संभाग का भी निरीक्षण किया। ग्राम चुरई दलपतपुर में किसानों को विभागीय योजनाओं को जानकारी दी। सभी से फार्मर आईडी बनवाने को प्रेरित किया।
किसानों की फार्मर आईडी तुरंत बनाई गई। डीडी एग्रीकल्चर ने खरीफ फसलों में दलहनी फसलों अरहर, मूंग, उर्द का समावेश करने को किसानों को जागरूक किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।