Training Program Launched for Integrated Child Development in Pupuri तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम कीशुरूआत, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsTraining Program Launched for Integrated Child Development in Pupuri

तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम कीशुरूआत

पुपरी में बाल विकास परियोजना के तहत 'पोषण भी पढ़ाई भी' कार्यक्रम के तहत तीन दिवसीय प्रशिक्षण की शुरुआत की गई। सीडीपीओ भावना कुमारी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस प्रशिक्षण में...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीMon, 19 May 2025 02:51 AM
share Share
Follow Us on
तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम कीशुरूआत

पुपरी। पुपरी में बाल विकास परियोजना के तत्वावधान में आईसीडीएस विभाग के द्वारा "पोषण भी पढ़ाई भी" कार्यक्रम के तहत तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इसका शुभारंभ सीडीपीओ भावना कुमारी ने दीप प्रज्वलित कर की। बताया गया कि इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्वेश्य सेविकाओं को प्रशिक्षित करना है। इसमें आंगनबाड़ी सेविकाओं को बच्चों का पोषण एवं समग्र विकास, शिक्षा समेत अन्य बिंदुओं की जानकारी से अवगत कराया गया। आंगनबाड़ी केंद्र पर सभी बच्चों के प्रारंभिक शिक्षा एवं किशोरी के स्वास्थ्य से संबंधित विषयों पर व्यावहारिक एवं सैद्धांतिक जानकारी दी गई।सीडीपीओ भावना कुमारी ने कहा कि महिला एवं वाल विकास मंत्रालय के द्वारा इस अभियान के जरिए पोषण के साथ साथ शिक्षा पर विशेष बल दिया जा रहा है ताकि बच्चों को प्रारंभिक अवस्था को मजबूती मिल सके।

इसलिए बच्चों में खेल,खेल खेल में पढ़ाई एवं पोषण पर जोर दिया जा रहा है। इस प्रशिक्षण में प्रखण्ड समन्यवक राजन कुमार, महिला पर्यवेक्षिका वंदना सिन्हा एवं रेखा कुमारी ने आंगनबाड़ी सेविकाओं को कई जानकारी दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।