Residents Demand Drain and Road Construction in Mahesh Vatika Colony नाली व सड़क बनवाने की मांग, Bulandsehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsResidents Demand Drain and Road Construction in Mahesh Vatika Colony

नाली व सड़क बनवाने की मांग

Bulandsehar News - खुर्जा के महेश वाटिका कॉलोनी में एसके कॉन्वेंट स्कूल में आयोजित बैठक में स्थानीय निवासियों ने नगर पालिका अध्यक्ष से नाली और सड़क बनाने की मांग की। जलभराव की समस्याओं से अवगत कराते हुए उन्होंने पेयजल...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरMon, 19 May 2025 02:51 AM
share Share
Follow Us on
नाली व सड़क बनवाने की मांग

खुर्जा। महेश वाटिका कॉलोनी स्थित एसके कॉन्वेंट स्कूल में रविवार को आयोजित बैठक में लोगों ने नगर पालिका अध्यक्ष से नाली व सड़क बनवाने की मांग की। स्थानीय निवासी संजू सिसोदिया ने बताया कि रविवार को नगर पालिका अध्यक्ष अंजना भगवान दास सिंघल की ओर से कॉलोनी का निरीक्षण किया गया। इस दौरान लोगों ने नगर पालिका अध्यक्ष से कॉलोनी में जलभराव की समस्याओं से उनको अवगत कराया। पानी की निकासी के लिए नाली और कॉलोनी में सड़क बनवाने की मांग की। साथ ही पेयजल पाइपलाइन और कनेक्शन की मांग भी उठाई गई। पालिका अध्यक्ष ने स्थानीय लोगों को आश्वासन दिया कि आगामी दो महीने के अंदर विकास कार्य शुरू हो जाएंगे।

इस दौरान बैठक में नंद किशोर, सतीश वाल्मीकि, हरपाल सिंह राणा, हेमंत कुमार शर्मा आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।