India Alliance Holds District-Level Dialogue in Saharsa to Challenge Double Engine Government बूथों पर होगा समन्वय समिति गठन, Saharsa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSaharsa NewsIndia Alliance Holds District-Level Dialogue in Saharsa to Challenge Double Engine Government

बूथों पर होगा समन्वय समिति गठन

सहरसा में इंडिया गठबंधन के घटक दलों का जिलास्तरीय संवाद कार्यक्रम आयोजित हुआ। राजद जिलाध्यक्ष मो ताहिर की अध्यक्षता में नेताओं ने डबल इंजन सरकार की जनविरोधी नीतियों पर चर्चा की और 2025 में नितीश-भाजपा...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाMon, 19 May 2025 02:51 AM
share Share
Follow Us on
बूथों पर होगा समन्वय समिति गठन

सहरसा, नगर संवाददाता। जिला परिषद बैंक्वेट हॉल में इंडिया गठबंधन के घटक दलों के प्रखंड अध्यक्ष एवं सचिवों के साथ जिलास्तरीय संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। संवाद कार्यक्रम की अध्यक्षता इंडिया गठबंधन के जिला समन्वय समिती के संयोजक सह राजद जिलाध्यक्ष मो ताहिर ने किया। गठबंधन के नेताओं ने कहा कि डबल इंजन की जनविरोधी व तथाकथित सुशासन से आम जनता परेशान है। नेताओं ने 2025 में नितीश-भाजपा की सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकने का आह्वान किया।संवाद कार्यक्रम में राजद जिलाध्यक्ष मो ताहिर, प्रधान महासचिव गोविंद दास तांती, सीपीआई से जिला सचिव परमानन्द ठाकुर, विजय कुमार यादव, कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुकेश झा, भाकपा माले के वरिष्ठ नेता विक्की राम, कुंदन यादव, सीपीआईएम जिला सचिव रंधीर यादव, गणेश प्रसाद सुमन, वीआईपी पार्टी जिलाध्यक्ष गोपाल बिंद, ब्रह्मदेव मुखिया, जिप उपाध्यक्ष सह राजद प्रदेश महासचिव धीरेन्द्र यादव, सीपीआईएम नेता कुलानन्द कुमार, नसीमुद्दीन, रमेश यादव, सीपीआई नेता भवेश यादव, प्रभु लाल दास, राजकुमार चौधरी, माले नेता वकील कुमार यादव, सागर कुमार शर्मा, अफसाना प्रवीण, सुभाष मल्लिक, भूलकुन देवी, अनिल कुमार, राजद नेता भीम कुमार भारती, प्रखंड अध्यक्ष मनोज यादव, पवन यादव, नगर अध्यक्ष कौशल यादव, अमरेंद्र यादव, शंभु मुखिया, मकशुद आलम सहित अन्य मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।