अच्छा अभिभावक बनना एक तपस्या: फादर जॉन
Agra News - सेंट पॉल्स इंटर कॉलेज, मोतीलाल नेहरू रोड पर अभिभावकों के लिए सेमिनार आयोजित किया गया। इस अवसर पर यूपी बोर्ड की परीक्षा में उच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। फादर जॉन रोशन परेरा...

सेंट पॉल्स इंटर कॉलेज, मोतीलाल नेहरू रोड में अभिभावकों के लिए सेमिनार का आयोजन किया गया। इस मौके पर यूपी बोर्ड की परीक्षा में उच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अलीगढ़ के सेंट फिदेलिस चर्च के पल्ली पुरोहित फादर जॉन रोशन परेरा, प्रधानाचार्य फादर सेंटियागो राज ने किया। फादर जॉन रोशन परेरा ने कहा कि अभिभावक बनना जितना सरल है, उतना ही कठिन भी है। अच्छे अभिभावक बनने के लिए स्वयं को बच्चों के समक्ष पूर्ण रूप से समर्पित करना होता है। अच्छा अभिभावक बनना एक तपस्या है। अभिभावक बच्चों के सामने जैसा व्यवहार करेंगे वह भी वही सीखेंगे।
स्कूल के पूर्व छात्र और डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि कर्मचारी संघ के उपाध्यक्ष निखिल शर्मा की ओर से मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया। 12वीं में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने पर गौरवित चौहान को ₹10 हजार रुपये का पुरस्कार प्रदान किया गया। 10वीं के छात्र मयंक सिंह व 12वीं के दीपेश दिवाकर को पांच हजार की धनराशि दी गई। खेल के क्षेत्र में अग्रणी रहे 11वीं के छात्र नाइस को टारगेट बॉल में नेशनल स्तर पर रनर अप रही टीम के बेस्ट शूटर की ट्रॉफी से सम्मानित किए गए। स्टेट स्तर पर विनर की ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। सेंट अल्फोंसा विशिष्ट विद्यालय की प्रधानाचार्य सिस्टर एल्फो उपस्थिति रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।