delhi pollution grap 1 restrictions removed know imd weather forecast पलूशन में सुधार, दिल्ली में हटीं ग्रैप-1 की पाबंदियां; मौसम विभाग से क्या संकेत?, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर Newsdelhi pollution grap 1 restrictions removed know imd weather forecast

पलूशन में सुधार, दिल्ली में हटीं ग्रैप-1 की पाबंदियां; मौसम विभाग से क्या संकेत?

दिल्ली में तेज रफ्तार हवा और बूंदाबांदी से दिल्ली के प्रदूषण में काफी हद तक सुधार देखा गया है। केन्द्रीय वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने ग्रैप पहले चरण के प्रावधान वापस ले लिए हैं।

Krishna Bihari Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 18 May 2025 08:26 PM
share Share
Follow Us on
पलूशन में सुधार, दिल्ली में हटीं ग्रैप-1 की पाबंदियां; मौसम विभाग से क्या संकेत?

तेज रफ्तार हवा के साथ हुई बूंदाबांदी से दिल्ली के वायु मंडल में मौजूद प्रदूषण काफी हद तक साफ हो गया है। हवा की गुणवत्ता में सुधार के साथ ही केन्द्रीय वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने ग्रैप पहले चरण के प्रावधान वापस ले लिए हैं। दिल्ली समेत देश के उत्तरी हिस्से में चार दिन पहले धूल भरे तूफान का प्रभाव देखा गया था। इसके चलते दिल्ली की वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में पहुंच गई थी। प्रदूषण की स्थिति में अपेक्षित सुधार नहीं होने के बाद केन्द्रीय वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने 16 तारीख को ग्रैप के पहले चरण के प्रावधान लागू कर दिए थे।

बीते दो दिन दिल्ली में लगातार तेज हवा के साथ हल्की बारिश होने से दिल्ली की वायु गुणवत्ता में सुधार हुआ है। सीपीसीबी के मुताबिक, रविवार को दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 179 के अंक पर रहा। इस स्तर की हवा को मध्यम श्रेणी में रखा जाता है।

हवा की गुणवत्ता में हुए सुधार के बाद रविवार शाम आयोग की ग्रैप समिति की बैठक में प्रदूषण की वर्तमान स्थिति की समीक्षा के साथ ही आगे के पूर्वानुमानों पर विचार किया गया। कहा गया कि अगले कुछ दिनों में हवा की गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में रहने की संभावना है। इसे देखते हुए आयोग ने ग्रैप के पहले चरण के प्रावधानों को वापस लेने का फैसला किया।

मौसम विभाग दिल्ली में अगले 14 घंटे के दौरान आंशिक रूप से बादल छाए रहने और गरज चमक के साथ हल्की बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने 19 रविवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने और तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई है। हवा की स्पीड 30 से 40 किलाेमीटर प्रति घंटा तक देखी जा सकती है। कभी कभी हवा की स्पीड अस्थायी रूप से 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है।

मौसम विज्ञानियों की मानें तो आने वाले दिनों में मौसम के रुख के चलते पलूशन काबू में रहेगा।आईएमडी के अनुसार, शनिवार को सुबह 8 बजे से रविवार को इसी समय के बीच लगभग 1 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। मध्य दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा, महारानी बाग और मयूर विहार सहित इलाकों में बारिश हुई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, रविवार को सुबह 9 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 138 अंक दर्ज किया गया।