नामीबिया में होने वाले डब्ल्यूएफडीवाई के अंतरराष्ट्रीय असेंबली में भाग लेंगे अमीन हमजा
बेगूसराय के एआईएसएफ के राष्ट्रीय सचिव अमीन हमजा नामीबिया में 20 से 26 मई को आयोजित वर्लड फेडरेशन ऑफ डेमोक्रेटिक यूथ के अंतरराष्ट्रीय जेनरल असेंबली में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। सम्मेलन का उद्देश्य...

बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। नामीबिया में 20 से 26 मई को होने वाले वर्लड फेडरेशन ऑफ डेमोक्रेटिक यूथ(डब्ल्यूएफडीवाई) के अंतरराष्ट्रीय जेनरल असेंबली में एआईएसएफ के राष्ट्रीय सचिव अमीन हमजा भारत से अपने संगठन की ओर से प्रतिनिधित्व करेंगे। यह सम्मेलन विश्व शांति और अंतरराष्ट्रीय संबंध में युवाओं की भूमिका के मुद्दे पर आधारित होगा। इस महा असेंमब्ली में विश्व के सभी देशों के 05 से 10 प्रतिनिधि शामिल होंगे। भारत देश से 05 प्रतिनिधि शामिल होंगे। उन प्रतिनिधियों में बतौर एआईएसएफ के राष्ट्रीय सचिव अमीन हमजा भी शामिल होंगे। उपर्युक्त बातों की जानकारी खुद एआईएसएफ के राष्ट्रीय सचिव अमीन हमजा ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी।
उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में वैश्विक राजनीतिक और अंतरराष्ट्रीय संबंध की स्थिति खतरे में है। एआईएसएफ एवं एआईवाईएफ वर्लड फेडरेशन ऑफ डेमोक्रेटिक यूथ से संबद्ध है। इसका नारा शांति, प्रगति और वैज्ञानिक समाजवाद है। इसी उद्देश्य को आगे बढ़ाने केलिए ये अंतरराष्ट्रीय जेनरल असेंबली हो रहा है। पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह, पूर्व विधायक अवधेश कुमार राय, एसके महिला महाविद्यालय के प्राचार्य विमल कुमार, एसबीएसएस एवं आरसीएस कॉलेज मंझौल के प्राचार्य अवधेश कुमार सिंह, जीडी कॉलेज प्राचार्य राम अवधेश कुमार, सीपीआई नेता राजेंद्र चौधरी, एआईवाईएफ के राज्य अध्यक्ष शंभू देवा, एआईएफएफ के राज्य अध्यक्ष सुधीर कुमार, बेगूसराय जिलाध्यक्ष अमरेश कुमार, ताइक्वांडो अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी कैसर रेहान आदि ने अमीन हमजा को बधाई दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।