IIT ISM Dhanbad Enhances Student Mentorship Program for UG Students आईआईटी धनबाद में मेंटर-मेंटी सिस्टम से आएगा बदलाव, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsIIT ISM Dhanbad Enhances Student Mentorship Program for UG Students

आईआईटी धनबाद में मेंटर-मेंटी सिस्टम से आएगा बदलाव

आईआईटी आईएसएम धनबाद ने बीटेक समेत अन्य यूजी प्रोग्राम के छात्रों के लिए स्टूडेंट मेंटरशिप प्रोग्राम में बदलाव किया है। अब प्रत्येक विभाग के फैकल्टी मेंटर्स को समान संख्या में छात्रों को सौंपा जाएगा,...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSun, 18 May 2025 06:12 AM
share Share
Follow Us on
आईआईटी धनबाद में मेंटर-मेंटी सिस्टम से आएगा बदलाव

धनबाद, मुख्य संवाददाता आईआईटी आईएसएम धनबाद ने बीटेक समेत अन्य यूजी प्रोग्राम के छात्र-छात्राओं के लिए शुरू किए गए स्टूडेंट मेंटरशिप प्रोग्राम में बदलाव किया है। मेंटरशिप प्रोग्राम के तहत छात्रों (मेंटी) को कैंपस जीवन के दौरान आनेवाली चुनौतियों से प्रभावी ढंग से निपटने में मेंटर (शिक्षक) सहायता प्रदान करेंगे। मेंटर उनके कॅरियर पथ को चुनने एवं उसे अपनाने में मार्गदर्शन भी देंगे। बताते चलें कि शैक्षणिक सत्र 2024-25 से स्टूडेंट मेंटरशिप प्रोग्राम (छात्र मार्गदर्शन कार्यक्रम) शुरू किया गया है। अब इसमें कुछ बदलाव किया गया है। नई व्यवस्था के तहत अब प्रत्येक विभाग के फैकल्टी मेंटर्स को विभागाध्यक्ष की ओर से सभी वर्ष के यूजी छात्रों में से समान संख्या में छात्र सौंपे जाएंगे।

मसलन मेंटर को प्रथम वर्ष में पांच छात्र मिलते हैं तो दूसरे व अन्य वर्ष में भी पांच-पांच छात्र ही मिलेंगे। नियमित सेमेस्टर के दौरान जब छात्र कैंपस में उपस्थित हों। फैकल्टी मेंटर्स को सौंपे गए छात्रों के साथ प्रत्येक माह कम से कम एक बैठक करनी अनिवार्य होगी। बैठक कर मेंटी की समस्या जानेंगे। समाधान खोजने में मदद करेंगे। अपना अनुभव व ज्ञान साझा कर सकते हैं। लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे। क्षमता व कौशल विकास पर भी जोर देंगे। मेंटर-मेंटी बैठक के दौरान मेंटर चाहें तो संस्थान के भीतर स्थित फूड स्टॉल्स/कोर्ट्स या अन्य जगहों पर हल्के जलपान की भी व्यवस्था कर सकते हैं। ऐसे प्रत्येक बैठक के लिए प्रति मेंटी अधिकतम ₹50 रुपए तक की राशि खर्च की जा सकती है। इस खर्च का भुगतान संबंधित विभागाध्यक्ष के माध्यम से संस्थान की नॉन-प्लान फंड से किया जाएगा। इन परिवर्तनों का उद्देश्य छात्रों को और अधिक सशक्त बनाना तथा मार्गदर्शन को प्रभावशाली बनाना है। जानकारों का कहना है कि अब जैसे ही नया बैच संस्थान में प्रवेश करेगा। विभागाध्यक्षों को नए छात्रों को उनके फैकल्टी मेंटर्स को सौंपना होगा। मेंटर्स और मेंटीज की अद्यतन सूची शैक्षणिक डीन को नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत के पहले सप्ताह के भीतर भेजनी होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।