Entrance Exams Begin at Mahayogi Gorakhnath University for Various Courses आज से शुरू होंगी एमजीयूजी की प्रवेश परीक्षाएं, Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsEntrance Exams Begin at Mahayogi Gorakhnath University for Various Courses

आज से शुरू होंगी एमजीयूजी की प्रवेश परीक्षाएं

Gorakhpur News - महायोगी गोरखनाथ विवि या यसा यसा यसा यस ाय साय सा यसा यसा यस ाय साय सा यसा यसा यसा यस ाय साय साय सा यसा यस ाय साय सा यसा य साय सा यस

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरSun, 18 May 2025 06:11 AM
share Share
Follow Us on
आज से शुरू होंगी एमजीयूजी की प्रवेश परीक्षाएं

गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय (एमजीयूजी) में विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए परीक्षाएं रविवार से शुरू होंगी। पहले दिन (रविवार) को बीएससी नर्सिंग, पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग, एमएससी नर्सिंग कोर्स की प्रवेश परीक्षा होगी। इसमें 3600अभ्यर्थी शामिल होंगे। यह जानकारी प्रवेश समिति के समन्वयक डॉ. शशिकांत सिंह ने दी है। उन्होंने बताया कि इसके बाद 21 मई को बीएससी ऑनर्स इन बायोटेक्नोलॉजी, बायोकेमिस्ट्री, माइक्रोबायोलॉजी, मेडिकल बायोकेमिस्ट्री, मेडिकल माइक्रोबायोलॉजी, बीएससी ऑनर्स इन एग्रीकल्चर, डी फार्मा, बी फार्मा एलोपैथी की परीक्षा होगी। जबकि 25 मई को एएनएम, एनपीसीसी, डिप्लोमा इन लैब टेक्नीशियन, इमरजेंसी एंड ट्रामा केयर टेक्नीशियन, ऑप्टोमेट्री, ऑर्थोपेडिक एंड प्लास्टर टेक्नीशियन, डायलिसिस टेक्नीशियन, एनेस्थीसिया एंड क्रिटिकल केयर टेक्नीशियन, बीबीए ऑनर्स लॉजिस्टिक्स और पीएचडी की प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी।

प्रवेश समिति के समन्वयक ने बताया कि एमजीयूजी की शैक्षिक गुणवत्ता को देखते हुए सत्र 2025-26 में आठ हजार से अधिक आवेदकों ने प्रवेश के लिए आवेदन किया है। कुलपति-कुलसचिव ने की तैयारियों की समीक्षा प्रवेश परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए एमजीयूजी के कुलपति डॉ. सुरिंदर सिंह और कुलसचिव डॉ. प्रदीप कुमार राव ने प्रवेश समिति के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की। इस अवसर पर कुलपति ने कहा कि परीक्षा के दौरान किसी भी परीक्षार्थी को असुविधा नहीं होनी चाहिए। मौसम को देखते हुए परीक्षार्थियों और अभिभावकों के लिए प्याऊ की व्यवस्था की जा रही है। साथ ही प्रतीक्षा करने वाले अभिभावकों के लिए विशेष विश्राम स्थल और पेयजल की व्यवस्था रहेगी ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।