Several global consulting firms evince interest to implement vedanta 20 bn dollar expansion projects वेदांता के कारोबार विस्तार का बड़ा प्लान, दुनियाभर की कंसल्टिंग कंपनियों ने दिखाई दिलचस्पी, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Several global consulting firms evince interest to implement vedanta 20 bn dollar expansion projects

वेदांता के कारोबार विस्तार का बड़ा प्लान, दुनियाभर की कंसल्टिंग कंपनियों ने दिखाई दिलचस्पी

वेदांता लिमिटेड के शेयर की बात करें तो 441 रुपये पर है। बीते शुक्रवार को यह एक दिन पहले के मुकाबले 0.65% टूटकर बंद हुआ। अप्रैल 2025 में यह शेयर 362 रुपये पर था।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानSun, 18 May 2025 11:53 AM
share Share
Follow Us on
वेदांता के कारोबार विस्तार का बड़ा प्लान, दुनियाभर की कंसल्टिंग कंपनियों ने दिखाई दिलचस्पी

दुनिया की कई कंसल्टिंग कंपनियों ने वेदांता लिमिटेड की कई क्षेत्रों में फैली 20 अरब डॉलर की विस्तार परियोजनाओं को लागू करने में रुचि दिखाई है। जानकारी के मुताबिक वेदांता जून तिमाही में कंसल्टिंग कंपनी का चयन करेगी। बता दें कि वेदांता अगले तीन साल में अपने परिचालन का महत्वपूर्ण विस्तार करने की योजना बना रही है। इसके तहत कंपनी चार इकाइयों- वेदांता एल्युमीनियम, तेल और गैस, बिजली, और लौह एवं इस्पात में पुनर्गठन कर रही है।

क्या कहा वेदांता के अधिकारी

वेदांता लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक अरुण मिश्रा ने कहा- इसलिए, हमने एक वैश्विक रुचि पत्र (ईओआई) जारी किया है। इसपर हमें काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। हम कुछ सप्ताह के समय में पार्टनर का चयन कर लेंगे। कारोबार के विभाजन के बाद, हमारे पास कई सूचीबद्ध व्यवसाय होंगे। मिश्रा ने विस्तार परियोजना में रुचि दिखाने वाली कंपनियों का नाम पूछे जाने पर कहा कि भारत और दुनिया भर में कई बड़ी वैश्विक परामर्श कंपनियों के बारे में सोचें, उन सभी ने इसमें रुचि दिखाई है।

20 अरब अमेरिकी डॉलर खर्च करेगी कंपनी

कंपनी अगले तीन साल में धातु, खनन और हाइड्रोकार्बन क्षेत्र में विकास परियोजनाओं पर 20 अरब अमेरिकी डॉलर खर्च करेगी। ये परियोजनाएं इसके मौजूदा परिचालन का विस्तार हैं। खनन कंपनी ने अपनी विभाजन योजना को संशोधित किया है और धातु उपक्रम को मूल कंपनी में बनाए रखने का फैसला किया है। कंपनी को उम्मीद है कि उसका कारोबार विभाजन इस साल सितंबर अंत तक पूरा हो जाएगा।

कंपनी का मुनाफा

मार्च तिमाही में वेदांता का नेट प्रॉफिट बढ़कर 3,483 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 1,369 करोड़ रुपये था। तिमाही के दौरान कंपनी की आमदनी 36,093 करोड़ रुपये से बढ़कर 41,216 करोड़ रुपये हो गई।

शेयर का हाल

वेदांता लिमिटेड के शेयर की बात करें तो 441 रुपये पर है। बीते शुक्रवार को यह एक दिन पहले के मुकाबले 0.65% टूटकर बंद हुआ। अप्रैल 2025 में यह शेयर 362 रुपये पर था। वहीं, दिसंबर 2024 में शेयर की कीमत 527 रुपये तक पहुंच गई। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।