12 केन्द्रों पर आयोजित हुई पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा
जमशेदपुर में पॉलिटेक्निक प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 2025 का आयोजन 12 केन्द्रों पर किया गया। परीक्षा पूर्वाह्न 10:30 से 1 बजे तक चली, जिसमें 7507 परीक्षार्थियों ने भाग लेना था। कदाचार मुक्त परीक्षा के...

जमशेदपुर। पॉलिटेक्निक प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 2025 का आयोजन शहर के 12 केन्द्रों पर आयोजित किया गया। परीक्षा पूर्वाह्न 10: 30 से दोपहर एक बजे तक चली। इस दौरान सीसीटीवी की निगरानी रखी गई थी। परीक्षा में 7507 परीक्षार्थी शामिल होने वाले थे, हालांकि कितने उपस्थित हुए इसका आंकड़ा देर शाम तक जारी होगा। कदाचार रहित परीक्षा के लिए जिला प्रशासन ने 36 मजिस्ट्रेट प्रतिनियुक्त किये थे। इनमें 12 स्टैटिक मजिस्ट्रेट थे, जो प्रत्येक केन्द्र पर एक-एक रहे। इसके अलावा हर केन्द्र पर दो-दो उड़नदस्ता मजिस्ट्रेट भी लगाये गये थे। हर केन्द्र पर एक-एक पुलिस अधिकारी जवानों के साथ तैनात रहे। धालभूम की अनुमंडलाधिकारी शताब्दी मजूमदार ने परीक्षा केन्द्रों के 100 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा लागू कर रखी थी।
परीक्षार्थियों की बायोमैट्रिक उपस्थित दर्ज की गई। प्रवेश से पूर्व सभी की सघन तलाशी ली गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।