Mayawati appointed Akash Anand as chief national coordinator BSP again handed over big responsibility to his nephew मायावती ने आकाश आनंद को बनाया बसपा का मुख्य नेशनल कोआर्डिनेटर, भतीजे को फिर सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsMayawati appointed Akash Anand as chief national coordinator BSP again handed over big responsibility to his nephew

मायावती ने आकाश आनंद को बनाया बसपा का मुख्य नेशनल कोआर्डिनेटर, भतीजे को फिर सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

मायावती ने आकाश आनंद को बसपा का मुख्य नेशनल कोआर्डिनेटर बनाया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रविवार को दिल्ली में हुई बसपा के वरिष्ठ नेताओं की मीटिंग में बसपा प्रमुख ने इसकी घोषणा कर दी।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 18 May 2025 02:48 PM
share Share
Follow Us on
मायावती ने आकाश आनंद को बनाया बसपा का मुख्य नेशनल कोआर्डिनेटर, भतीजे को फिर सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

मायावती ने आकाश आनंद को बसपा का मुख्य नेशनल कोआर्डिनेटर बनाया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रविवार को दिल्ली में हुई बसपा के वरिष्ठ नेताओं की मीटिंग में बसपा प्रमुख ने इसकी घोषणा कर दी। आकाश आनंद को तीन नेशनल कोआर्डिनेटर रिपोर्ट भी करेंगे। सूत्रों के अनुसार आकाश आनंद पार्टी के प्रचार की कमान भी संभालेंगे। बतादें कि बसपा में तीन नेशनल कोआर्डिनेटर बनाए हैं। इनमें राज्यसभा सांसद रामजी गौतम, रणधीर बेनीवाल और राजाराम शामिल है। रामजी गौतम बिहार प्रदेश के प्रभारी भी हैं। सूत्रों के अनुसार रविवार को हुई इस बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा हुई।