आईआईटी ने विश्व दूरसंचार और सूचना समाज दिवस मनाया
धनबाद आईआईटी आईएसएम ने विश्व दूरसंचार और सूचना समाज दिवस मनाया। इस अवसर पर प्रो. गोविंद मुर्मू ने डिजिटल परिवर्तन में लैंगिक समानता पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि वैश्विक इंटरनेट उपयोग से कुछ समानता...

धनबाद आईआईटी आईएसएम धनबाद ने शनिवार को विश्व दूरसंचार और सूचना समाज दिवस मनाया। आईआईटी के इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग विभाग ने द इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स (इंडिया), धनबाद के सहयोग से कार्यक्रम आयोजित किया। प्रो. गोविंद मुर्मू ने डिजिटल परिवर्तन में लैंगिक समानता विषय पर जानकारी देते हुए डिजिटल पहुंच और भागीदारी में लिंग के आधार पर मौजूद असमानताओं को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि वैश्विक इंटरनेट उपयोग ने कुछ हद तक समानता लाई है, लेकिन हाशिए पर पड़े और कम प्रतिनिधित्व वाले समुदायों में अब भी बड़ी खाई बनी हुई है। धनबाद सेंटर के सचिव प्रो. विश्वजीत पॉल ने कहा आज कि हम अंतरराष्ट्रीय दूरसंचार संघ की स्थापना के 160 वर्ष पूरे होने का स्मरण कर रहे हैं।
कार्यक्रम में शिक्षकों, शोधकर्ताओं समेत अन्य ने हिस्सा लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।