Pickup Vans for Lychee Transport Exempt from No Entry Until June 20 in Muzaffarpur लीची ढुलाई में लगी पिकअप 20 जून तक नो इंट्री से मुक्त, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsPickup Vans for Lychee Transport Exempt from No Entry Until June 20 in Muzaffarpur

लीची ढुलाई में लगी पिकअप 20 जून तक नो इंट्री से मुक्त

मुजफ्फरपुर में लीची ढुलाई के लिए पिकअप वैन को 20 जून तक नो इंट्री से मुक्त कर दिया गया है। जिला प्रशासन ने इस संबंध में पत्र जारी किया है, जिससे किसान और व्यापारी सीधे स्टेशन तक अपनी लीची पहुंचा...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSat, 17 May 2025 06:10 AM
share Share
Follow Us on
लीची ढुलाई में लगी पिकअप 20 जून तक नो इंट्री से मुक्त

लीची ढुलाई में लगी पिकअप 20 जून तक नो इंट्री से मुक्त मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। लीची ढुलाई में लगी पिकअप वैन को 20 जून तक नो इंट्री से मुक्त कर दिया गया है। जिला प्रशासन की ओर से इस संबंध में पत्र जारी कर दिया गया है। अब किसान और व्यापारी लीची लदी पिकअप को सीधे स्टेशन तक पहुंचा सकेंगे। बिहार लीची एसोसिएशन के अध्यक्ष बच्चा प्रसाद सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन ने 13 मई को ही पत्र जारी कर दिया था। इसकी प्रति एसएसपी, डीएसपी यातायात, डीटीओ और डीएम को भी दी गई है। बताया कि यह पत्र ही पास होगा।

व्यापारी इस पत्र की कॉपी अपनी गाड़ी पर चिपका कर चल सकेंगे। पत्र सहायक निदेशक उद्यान एवं डीडीसी के हस्ताक्षर से जारी है। एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कहा कि शाही लीची को समय से स्टेशन पहुंचाने की जिम्मेदारी व्यापारियों और किसानों की रहती है। इसी को ध्यान में रखकर यह व्यवस्था की गई है। इधर, डीएसपी यातायात निलाभ कृष्णन लीची ढुलाई में लगी पिकअप वैन को नो इंट्री से मुक्त रखा गया है। यह 16 मई से 20 जून तक प्रभावी रहेगा। किसान और व्यापारी किसी भी समय अपनी लीची रेलवे स्टेशन पहुंचा सकेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।