बदमाशों ने बर्तन दुकानदार से 50 हजार लूटे, मारपीट
जयनगर के मेनरोड स्थित दुर्गा मंदिर के पीछे तीन हथियारबंद लूटेरों ने बर्त्तन दुकानदार दीपक कुमार से पिस्टल के बल पर 50 हजार रुपये लूट लिए। लूट के दौरान बदमाशों ने हवाई फायरिंग कर दहशत फैलायी और...
जयनगर,एक संवाददाता। जयनगर के मेनरोड स्थित दुर्गा मंदिर के पीछे हथियारबंद लूटेरे ने पिस्टल का भय दिखाकर बर्त्तन दुकानदार के गल्ले से 50 हजार लूट कर फरार हो गया। तीन की संख्या में आये लूटेरे ने हवाई फायरिंग कर दहशत फैला घटना को अंजाम दिया। बदमाशाों ने दुकानदार दीपक कुमार के साथ मारपीट भी की। घटना गुरुवार देर रात की है। पुलिस ने बताया कि दुर्गा मंदिर के पीछे स्थित बर्तन दुकानदार दुकान बंद कर रहा था। तभी बाइक सवार तीन अपराधी ग्राहक बन कर प्रवेश किया। उसके बाद दो अन्दर आकर पिस्टल तान दिया। दुकानदार के गल्ले में रखे 50 हजार रूपये लूट कर फरार हो गया।
एक अपराधी दुकान के बाहर पिस्टल लेकर खड़ा था। लुटेरे अपने चेहरे पर रूमाल से ढका हुआ था। जिस समय घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया उस समय वह दुकान बंद करने वाला था। अपराधी उनके दुकान पर आ धमकें। वह पिस्टल तानकर गल्ले में रखे करीब 50 हजार रूपये लूटकर फरार हो गया। थानाध्यक्ष अमित कुमार के नेतृत्व में पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर जांच कर कर रही है। लूट की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद है। जिसे पुलिस खंगाल रही है। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि तीन की संख्या में लूटेरे पिस्टल के साथ आया था। जिसकी शिनाख्त और गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।