Establishment of PAC Battalion in Datavli Village Land Acquisition Process Underway बैनामा शुरू, जल्द शुरू होगा पीएसी बटालियन के भवन का निर्माण, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsEstablishment of PAC Battalion in Datavli Village Land Acquisition Process Underway

बैनामा शुरू, जल्द शुरू होगा पीएसी बटालियन के भवन का निर्माण

Sambhal News - दतावली गांव में पीएसी बटालियन की स्थापना के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया तेज हो गई है। किसान अपनी जमीनों के बैनामा करा रहे हैं, जिससे निर्माण कार्य की उम्मीद जगी है। एडीएम प्रदीप वर्मा ने बताया कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSat, 17 May 2025 05:42 AM
share Share
Follow Us on
बैनामा शुरू, जल्द शुरू होगा पीएसी बटालियन के भवन का निर्माण

दतावली गांव के जंगल में पीएसी बटालियन स्थापित किए जाने की कवायद तेज हो गई है। किसानों अपनी जमीनों के बैनामा करा रहे हैं। बैनामा कराने के काम में जल्द तेजी आएगी और बैनामों का कार्य पूरा होने के बाद निर्माण कार्य शुरू होगा। बैनामों की प्रक्रिया शुरू होने के बाद लोगों को उम्मीद जगी है कि जल्द ही निर्माण कार्य भी शुरू हो जाएगा। 2019 में सीएए हिंसा के बाद अफसरों ने संवेदनशील शहर में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के लिए पीएसी बटालियन स्थापित करने की योजना तैयार की थी। इसके लिए दतावली गांव के जंगल में भूमि चिन्हित की गई थी।

पीएसी बटालियन की स्थापना के लिए 25 हेक्टेयर भूमि की खरीद की प्रक्रिया चल रही है। किसानों ने भूमि के बैनामों का काम शुरू करा दिया है। जिन किसानों की भूमि अधिग्रहित होनी है, वह किसान प्रपत्र तैयार करा रहे हैं। भूमि खरीद का काम जल्द पूरा होगा। किसानों को सर्किल रेट से चार गुना मुआवजा दिया जा रहा है। एडीएम प्रदीप वर्मा ने बताया कि भूमि खरीद का काम चल रहा है। प्रयास है कि जल्द भूमि खरीद का काम पूरा हो और फिर निर्माण कार्य की प्रक्रिया शुरू कराई जाए। वर्षों से असमंजस में थे दो गांवों के किसान एदलपुर और दतावली गांव के किसानों की कृषि भूमि को अधिग्रहण के लिए चिन्हित किया गया था, लेकिन भूमि खरीद शुरू नहीं हो पाई थी। ऐसे में दोनों गांवों के किसान परेशान थे। न तो किसान नलकूप आदि लगवा पा रहे थे और न ही खेतों में पेड़ पौधे लगा रहे थे। अब बैनामों की प्रक्रिया शुरू होने से दोनों गांवों के किसानों को भी राहत मिली है। भूमि का बैनामा कराने के बाद अब किसान मुआवजा राशि से दूसरे स्थान पर भूमि खरीद व अन्य कार्य कर सकेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।