Passenger Assaults Conductor in Kanpur Damages Ticket Machine आजाद नगर डिपो के परिचालक के साथ मारपीट,तोड़ी ईटीएम मशीन, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsPassenger Assaults Conductor in Kanpur Damages Ticket Machine

आजाद नगर डिपो के परिचालक के साथ मारपीट,तोड़ी ईटीएम मशीन

Rampur News - कानपुर के आजादनगर डिपो में एक यात्री ने परिचालक के साथ मारपीट की और उसकी ईटीएम मशीन तोड़ दी। यह घटना 15 मई को हुई जब यात्री नशे में था। परिचालक ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है और कार्रवाई की मांग की...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरSat, 17 May 2025 05:42 AM
share Share
Follow Us on
आजाद नगर डिपो के परिचालक के साथ मारपीट,तोड़ी ईटीएम मशीन

कानपुर के आजादनगर डिपो के एक परिचालक के साथ यात्री ने मारपीट कर दी। इस दौरान विरोध करने पर उसकी ईटीएम मशीन तोड़ दी। परिचालक ने डिपो के साथ ही सिविल लाइंस थाने में शिकायत पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। कानपुर निवासी दीपक शुक्ला आजादनगर डिपो में परिचालक है। वह कानपुर से हरिद्वार जाने वाली बस पर ड्यूटी करते है। 15 मई को वह हरिद्वार से कानपुर जा रहे थे। इस दौरान बस रामपुर पहुंचने पर एक यात्री ने गेट खोलकर खड़ा हो गया। चालक ने बस को आंबेडकर पार्क पर रोक लिया। यात्री नशे में था। जब परिचालक ने इसका विरोध किया तो यात्री गाली-गलौच करते हुए मारपीट करने लगा।

इसके बाद यात्री ने परिचालक से ईटीएम(टिकट बनाने की मशीन) छींन ली और उसके बाद सड़क पर मारकर तोड़ दिया। शोर मचाने पर आरोपी यात्री मौके से फरार हो गया। बाद में परिचालक और चालक बस लेकर थाने पहुंचा और सिविल लाइंस थाना पुलिस को तहरीर दी। इसके साथ ही परिचालक ने एक शिकायत पत्र सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक आजाद नगर डिपो कानपुर को भी दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।