Illegal Sand Mining Operation Busted in Shahjahanpur Two Dumpers Seized मिट्टी खनन में लगे दो डंपर सीज, आठ लाख जुर्माना, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsIllegal Sand Mining Operation Busted in Shahjahanpur Two Dumpers Seized

मिट्टी खनन में लगे दो डंपर सीज, आठ लाख जुर्माना

Shahjahnpur News - शाहजहांपुर में अवैध मिट्टी खनन के आरोप में एडीएम वित्त अरविंद कुमार ने दो डंपर सीज कर दिए। उन्होंने अतिउल्ला को पकड़कर पुलिस के हवाले किया और जुर्माना लगाने का निर्देश दिया। एडीएम ने डीएम के निर्देशन...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSat, 17 May 2025 12:40 AM
share Share
Follow Us on
मिट्टी खनन में लगे दो डंपर सीज, आठ लाख जुर्माना

शाहजहांपुर, संवाददाता। अवैध रूप से मिट्टी खनन में लगे दो डंपर को एडीएम वित्त अरविंद कुमार ने सीज कर दिया। रोजा थाना क्षेत्र के जिंदी नगर बाड़ीगांव में गुरुवार रात एक बजे एडीएम अचानक ही पहुंच गए थे। उन्होंने अवैध खनन कार्य करा रहे अतिउल्ला को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। उसे जेल भेजने के लिए एसडीएम और इंस्पेक्टर रोजा को निर्देशित भी किया। रात में ही डीएम को पूरे मामले की रिपोर्ट एडीएम की ओर दी गई। इस दौरान खनन अधिकारी अभिषेक सिंह समेत संबंधित थाने की फोर्स मौजूद रही। शुक्रवार की सुबह एडीएम वित्त स्वयं खोदाई स्थल पहुंचे।

लम्बाई, चौड़ाई और गहराई का नायब तहसीलदार निशि सिंह और लेखपाल, खनन अधिकारी से मुआयना कराया। एडीएम वित्त ने मिट्टी खनन का आकलन करते हुए लगभग आठ लाख रुपये का जुर्माना लगाने का निर्देश दिया। साथ ही एआरटीओ को ओवरलोड चल रहे, मिट्टी डंपरों पर कार्रवाई कर जुर्माना लगाने को कहा है। एडीएम वित्त अरविंद कुमार ने बताया कि डीएम के निर्देशन पर अवैध मिट्टी व बालू खनन के खिलाफ निरंतर अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।