Fire Destroys Nine Shops in Faguha Village Minister Assures Victims of Assistance राज्यमंत्री ने आग पीड़ितो से की मुलाकात, मदद का दिलाया भरोसा, Kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsFire Destroys Nine Shops in Faguha Village Minister Assures Victims of Assistance

राज्यमंत्री ने आग पीड़ितो से की मुलाकात, मदद का दिलाया भरोसा

Kannauj News - तिर्वा के फगुहा गांव में तीन दिन पहले आग लगने से नौ गुमटीनुमा दुकानें जलकर खाक हो गई थीं। शुक्रवार को राज्यमंत्री असीम अरूण ने घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ितों से मुलाकात की और उन्हें हरसंभव मदद का भरोसा...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजSat, 17 May 2025 12:42 AM
share Share
Follow Us on
राज्यमंत्री ने आग पीड़ितो से की मुलाकात, मदद का दिलाया भरोसा

तिर्वा, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के फगुहा गांव में बीते तीन दिनों पहले आग से नौ गुमटीनुमा दुकानें जलकर खाक हो गई थी। शुक्रवार को तिर्वा आए प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री ने घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ितों से मुलाकात कर उनको हरसंभव मदद को भरोसा दिलाया। विदित हो कि तीन दिनों पहले तिर्वा-कन्नौज मार्ग पर फगुहा गांव के चैराहे पर स्थित एक मिठाई की दुकान पर आग लग गई थी। आग की चपेट में आ जाने से करीब नौ दुकानें जलकर खाक हो गई थी। शुक्रवार को तिर्वा पहंुचे सदर विधायक व राज्यमंत्री असीम अरूण जब वापस कन्नौज जा रहे थे, तो उन्होने रास्ते में घटनास्थल पर रूककर पीड़ितो से मुलाकात की।

उन्होने पूरी घटना की जानकारी ली। बाद में उन्होने सभी पीड़ितों को भरोसा दिलाया कि उनकी हरसंभव मदद की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।