Nighttime Microfilaria Training Conducted for Filariasis Patient Screening in Gorakhpur माइक्रो फाइलेरिया जांच का दिया गया प्रशिक्षण, Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsNighttime Microfilaria Training Conducted for Filariasis Patient Screening in Gorakhpur

माइक्रो फाइलेरिया जांच का दिया गया प्रशिक्षण

Gorakhpur News - गोरखपुर में फाइलेरिया मरीजों की जांच के लिए रात्रिकालीन माइक्रो फाइलेरिया प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। सीएमओ डॉ. राजेश झा की अध्यक्षता में स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। फाइलेरिया मच्छर से...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरFri, 16 May 2025 06:51 AM
share Share
Follow Us on
माइक्रो फाइलेरिया जांच का दिया गया प्रशिक्षण

गोरखपुर। फाइलेरिया मरीजों की जांच के लिए रात्रिकालीन माइक्रो फाइलेरिया प्रशिक्षण प्रेरणा श्री सभागार में स्वास्थ्य कर्मियों को दिया गया। सीएमओ डॉ. राजेश झा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में जिले के सभी सीएचसी, पीएचसी और नगरीय स्वास्थ्य केंद्रों के कर्मी शामिल हुए। सीएमओ ने बताया कि फाइलेरिया मच्छर से फैलने वाली बीमारी है। माइक्रो फाइलेरिया मनुष्य के शरीर में रात में ही सक्रिय होते हैं। इसीलिए इनकी जांच रात में की जाती है। अपील की स्वास्थ्य विभाग की टीम का सहयोग कर चयनित क्षेत्र में 20 वर्ष एवं उससे अधिक उम्र के सभी लोगों की जांच जरूर कराएं। जिला मलेरिया अधिकारी अंगद सिंह ने बताया कि फाइलेरिया नियंत्रण अभियान जिले के 19 ब्लॉकों सहित सभी सीएचसी और पीएचसी पर चल रहा है।

इसके लिए 26 प्लानिंग यूनिट (एक सेंटीनल एवं एक रैंडम कुल 52 स्थलों) पर रात 10 बजे से नाइट ब्लड सर्वे किया जाएगा। इस मौके पर डॉ. एके चौधरी, सिद्धेश्वरी सिंह, देशदीपक सिंह आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।