यूपी में बड़े स्तर पर फेरबदल, तीन आईएएस और 29 एडीएम समेत 51 पीसीएस अफसरों का तबादला
यूपी में बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल देखने को मिला है। योगी सरकार ने तीन आईएएस अफसरों के अलावा 51 पीसीएस अफसरों का तबादला कर दिया है।

यूपी में बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल देखने को मिला है। योगी सरकार ने तीन आईएएस अफसरों के अलावा 51 पीसीएस अफसरों का तबादला कर दिया है। आईएएस शशांक चौधरी नगर आयुक्त मथुरा से अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी इंवेस्ट यूपी बनाए गए हैं। जग प्रवेश मुख्य विकास अधिकारी बरेली से नगर आयुक्त मथुरा और देवयानी संयुक्त मजिस्ट्रेट झांसी से मुख्य विकास अधिकारी बरेली बनाई गई हैं। इसके अलावा पीसीएस अफसरों का भी तबादला किया गया है। पीसीएस अफसरों की लिस्ट में एडीएम और नगर आयुक्त स्तर के कई अधिकारी शामिल हैं।
योगी सरकार ने बरेली के एडीएम संतोष बहादुर सिंह को एडीएम (प्रशासन) सहारनपुर, सहारनपुर एडीएम श्रीमती अर्चना द्विवेदी को अपर आयुक्त आजमगढ़, शामली एडीएम संतोष कुमार सिंह को एडीएम बरेली, फर्रुखाबाद एडीएम सुभाष चंद्र प्रजापति को प्रधान प्रबंधक, उत्तर प्रदेश चीनी मिल संघ लखनऊ, अनिल चतुर्वेदी प्रधान प्रबंधक यूपी चीनी मिल संघ को अमेठी एडीएम, शाहजहांपुर एडीएम रहे संजय कुमार पाण्डेय को प्रयागराज एडीएम (नजूल), झांसी एडीएम (प्रशासन) अरुण कुमार सिंह को फर्रुखाबाद एडीएम, प्रयागराज एडीएम रहे प्रदीप कुमार को सहारनपुर अपर नगर आयुक्त, मथुरा एडीएम रहे योगानंद पाण्डेय को अयोध्या एडीएम, आगरा एडीएम (प्रशासन) अजय कुमार सिंह को मिर्जापुर एडीएम, महाराजगंज एडीएम पंकज कुमार वर्मा को मथुरा एडीएम, सहारनपुर एडीएम रहे रजनीश कुमार मिश्र को शाहजहांपुर एडीएम (प्रशासन), यूपी सहकारी चीनी मिल संघ के प्रधान प्रबंधक रहे जंग बहादुर को गाजियाबाद अपर नगर आयुक्त, आजमगढ़ एडीएम रहे आजाद भगत सिंह को आगरा एडीएम (प्रशासन), गाजियाबाद नगर निगम अपर नगर आयुक्त रहे अरुण कुमार को चित्रकूट एडीएम, झांसी एडीएम (न्यायिक) श्रीमती श्यामलता भारती को महाराजगंज एडीएम, यूपी चीनी मिल संघ प्रधान प्रबंधक लखनऊ राहुल को प्रशासनिक अधिकारी उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण कानपुर नगर, यूपी चीनी मिल सहकारी मिल संघ प्रधान प्रबंधक लखनऊ रहे सुखवीर सिंह को महोबा एडीएम (न्यायिक), मैनपुरी एडीएम रहे रामजी मिश्रा को उप निदेशक मंडी परिषद लखनऊ, मिर्जापुर एडीएम रहे शिवप्रताप शुक्ला को झांसी एडीएम (प्रशासन), उप निदेशक मंडी परिषद रहे चंदन कुमार पटेल को प्रधान प्रबंधक, उत्तर प्रदेश सहकारी चीनी मिल संघ बनाया है।
इसके अलावा आगरा अपर नगर आयुक्त रहे सुरेंद्र प्रसाद को बस्ती मंडल अपर आयुक्त, फतेहपुर एडीएम (न्यायिक) रहे धीरेंद्र प्रताप को अमरोहा एडीएम, अयोध्या एडीएम (नगर) रहे सलिल कुमार पटेल को सहारनपुर एडीएम, बांदा एडीएम (न्यायिक) रहे अमिताभ को उन्नाव एडीएम (न्यायिक), अमरोहा एडीएम (न्यायिक) रहे माया शंकर को बांदा एडीएम, उपनिदेशक मंडी परिषद रहे संतोष कुमार को आजमगढ़ एडीएम, अयोध्या अपर नगर आयुक्त शशि भूषण राय को बरेली नगर निगम में अपर नगर आयुक्त, बरेली नगर निगम अपर नगर आयुक्त रहे सुनील कुमार को फतेपहुर एडीएम (न्यायिक), महोबा एडीएम (न्यायिक) रहे शिशिर कुमार को आगरा अपर नगर आयुक्त, विकास कुमार सिंह एडीएम (न्यायिक) को प्रधान प्रबंधक, उत्तर प्रदेश सहकारी चीनी मिल संघ लगाया है।
एडीएम (न्यायिक) नागेंद्र नाथ को अयोध्या अपर नगर आयुक्त, उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण में प्रशासनिक अधिकारी रहीं श्रीमती रिजवाना शाहिद को हमीरपुर एडीएम (न्यायिक), गाजियाबाद विकास प्राधिकरण में विशेष कार्यकारी रहीं श्रीमती गुंजा सिंह को एडीएम शामिली, कौशांबी एडीएम रहे अरुण कुमार गोंड को झांसी एडीएम, बहराइच नगर मजिस्ट्रेट रहीं श्रीमती शालिनी प्रभाकर को कौशांबी एडीएम, चित्रकूट एडीएम रहे राजेश प्रसाद को बहराइच नगर मजिस्ट्रेट, राजस्व परिषद में विशेष कार्यधिकारी रहे प्रमोद कुमार पांडेय को बुलंदशहर एडीएम, लखनऊ एसडीएम रहे विजय नारायण सिंह को भदोही एडीएम, भदोही एडीएम शिव नारायण सिंह को बरामपुर एडीएम, लखीमपुर खीरी एसडीएम अवनीश कुमार को मिर्जापुर एसडीएम, मिर्जापुर एसडीएम रहे युगांतर त्रिपाठी को लखीमपुर खीरी एसडीएम, स्थानीय निकाय निदेशालय में सहायक निदेशक रहे गिरीश कुमार द्विवेदी को कुलसचिव गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय मुरादाबाद, मैनपुरी एसडीएम राम नारायण को कुलसचिव मां विंध्यावासिनी विश्वविद्यालय मिर्जापुर, झांसी एसडीएम परमानंद सिंह को कुलसचिव मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय बलरामपुर, अयोध्या एसडीएम राजीव रत्न सिंह को गाजियाबाद विकास प्राधिकरण विशेष कार्याधिकारी, अलीगढ़ एडीएम रहीं श्रीमती मीनू राणा को देवीपाटन मंडल गोंडा में अपर आयुक्त, बलरामपुर एडीएम रहे प्रमोद कुमार को अलीगढ़ एडीएम और लखनऊ एसडीएम रहे सौरभ सिंह को मथुरा-वृंदावन नगर निगम में अपर नगर आयुक्त बनाया है।