सिंचाई को 24 गांवों में बिछाया जा रहा पाइप लाइन, सहयोग की अपील
स्वर्णरेखा नहर प्रमंडल चांडिल द्वारा जमशेदपुर और पोटका प्रखंड के 24 गांवों में भूमिगत सिंचाई पाइपलाइन योजना शुरू की गई है। यह योजना खेतों को सिंचाई सुविधा प्रदान करेगी। पाइप जमीन के चार फीट नीचे बिछाए...

स्वर्णरेखा नहर प्रमंडल चांडिल की ओर से जमशेदपुर व पोटका प्रखंड के 24 गांवों में जमीन के नीचे सिंचाई हेतु पाइप लाइन बिछाया जा रहा है। योजना का नाम भूमिगत सिंचाई पाइपलाइन योजना है। नहर प्रमंडल चांडिल की ओर से बताया गया है कि खेतों को सिंचाई सुविधा प्रदान करने के लिए विभिन्न मोटाई के पाइप जमीन के चार फीट नीचे बिछाया जा रहा है। पाइप बिछाने के उपरांत जमीन को पूर्व की भांति समतल बना दिया जाएगा। जमीन का स्वामित्व जमीन मालिक के पास ही रहेगा। इससे भूमि का उपयोग पूर्ववत हो सकेगा। इसलिए सर्व साधारण से अपील की गई है कि वे किसी अफवाह पर विश्वास नहीं करें और योजना में विरोध नहीं करें, ताकि यथाशीघ्र खेतों तक पानी पहुंचाया जा सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।