Threats to Victim in Molestation and Attempted Rape Case Police Investigation Underway केस वापस ने लेने पर दी जान से मारने की धमकी, Ghaziabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsThreats to Victim in Molestation and Attempted Rape Case Police Investigation Underway

केस वापस ने लेने पर दी जान से मारने की धमकी

लोनी बार्डर क्षेत्र में एक आरोपी ने युवती को केस वापस न लेने पर धमकी दी है। पीड़िता ने दो वर्ष पहले छेड़छाड़ और दुष्कर्म के प्रयास की शिकायत की थी। आरोपी, जो हाल ही में जेल से बाहर आया है, ने पीड़िता...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादMon, 19 May 2025 06:11 PM
share Share
Follow Us on
केस वापस ने लेने पर दी जान से मारने की धमकी

लोनी, संवादाता। थाना लोनी बार्डर क्षेत्र में छेड़छाड़ व दुष्कर्म के प्रयास के आरोपी ने युवती को केस वापस न लेने पर धमकी दी है। पीड़िता की शिकायत पर शनिवार को रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। बार्डर थाना क्षेत्र की कालोनी में रहने वाली युवती ने बेहटा हाजीपुर निवासी मनीष उर्फ मोनू के खिलाफ दो वर्ष पहले छेड़छाड़ व दुष्कर्म के प्रयास की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। कुछ समय बाद युवक ने रोहिणी दिल्ली में दिन दहाड़े सर्राफ की दुकान पर गन प्वाइंट पर लूट की घटना को अंजाम दिया था, जिसे दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।

तीन माह पूर्व मोनू रोहिणी जेल से छूटा और तभी से पीड़िता को व्हाट्सएप कॉल और मैसेज करके केस वापस लेने की धमकी दे रहा है। केस वापस न लेने पर आरोपी ने युवती व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी है। युवती ने बताया कि आरोपी के खिलाफ लोनी बार्डर थाना समेत दिल्ली के अलग अलग थानों में सात मुकदमे दर्ज है। एसीपी अंकुर विहार ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोपी की तलाश की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।