Election Campaign Launch Samir Kumar Initiates Development Journey for Dehri विराट कार्यकर्ता सम्मेलन से चुनावी शंखनाद की हुई शुरुआत, Sasaram Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSasaram NewsElection Campaign Launch Samir Kumar Initiates Development Journey for Dehri

विराट कार्यकर्ता सम्मेलन से चुनावी शंखनाद की हुई शुरुआत

डेहरी में जन सुराज नेता समीर कुमार ने एक निजी बैंक्वेट हॉल में विराट कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया, जिससे चुनावी शंखनाद की शुरुआत हुई। उन्होंने पिछले पांच वर्षों में डेहरी विधानसभा के विकास के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, सासारामMon, 19 May 2025 06:11 PM
share Share
Follow Us on
विराट कार्यकर्ता सम्मेलन से चुनावी शंखनाद की हुई शुरुआत

डेहरी, एक संवाददाता। शहर की न्यू डिलिया स्थित एक निजी बैंक्वेट हॉल से जन सुराज नेता समीर कुमार द्वारा विराट कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित कर औपचारिक रूप से चुनावी शंखनाद की शुरुआत की गई। कहा कि वे पिछले पांच वर्षों से प्रत्याशी के रूप में डेहरी विधानसभा के विकास के लिए संघर्ष कर रहे हैं। कहा कि वे एक युवा शक्ति हैं, हार मानने का तो सवाल ही नहीं उठता। उनकी इस यात्रा का उद्देश्य सबके साथ मिलकर डेहरी को एक नई पहचान देना है। जनता से वादा किया कि विकास और सम्मान के लिए वे हर दिन जूझेंगे। जब तक जीत हासिल नहीं होती, तब तक रुकने का नाम नहीं लेंगे।

शेरघाटी विधानसभा के यूथ आईकॉन रामाधार सिंह ने कहा कि डेहरी की जनता ने अब तक अपने अधिकारों और मान-सम्मान के लिए संघर्ष किया है। मुझे विश्वास है कि डेहरी की जनता के साथ और आशीर्वाद से वे सबसे मिलकर डेहरी को एक नई दिशा और पहचान देंगे। इस महत्वपूर्ण यात्रा में सबका साथ, समर्थन, विश्वास और आशीर्वाद से समीर इस जंग को जीतेंगे। डेहरी के विकास का नया अध्याय लिखेंगे। मौके पर जन सुराज नेता संजय सिंह, सूर्यनाथ पांडेय, राम बिहारी पांडेय, घनश्याम राय, गणेश पांडेय, विजय कुमार, रत्नेश पाठक, राजकेश्वर सिंह, मुरलीधर सिंह, मदन तिवारी, नीरज यादव, अख्तर खान, श्याम तिवारी, सैफुल हक, बंटी पटेल,दीपक सिंह आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।