India Development Council Ceremony New Executive Sworn In Honoring Local Heroes and Celebrating Ahilyabai Holkar s 300th Anniversary नवीन कार्यकारिणी को शपथ दिलाई, Kotdwar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsKotdwar NewsIndia Development Council Ceremony New Executive Sworn In Honoring Local Heroes and Celebrating Ahilyabai Holkar s 300th Anniversary

नवीन कार्यकारिणी को शपथ दिलाई

कोटद्वार। भारत विकास परिषद की ओर से सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में परिषद की नवीन कार्यकारिणी के सदस्यों को शपथ दिलाई गई। इस दौरान उत्कृष्ट कार्य करने

Newswrap हिन्दुस्तान, कोटद्वारMon, 19 May 2025 03:10 PM
share Share
Follow Us on
नवीन कार्यकारिणी को शपथ दिलाई

भारत विकास परिषद की ओर से सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में परिषद की नवीन कार्यकारिणी के सदस्यों को शपथ दिलाई गई। इस दौरान उत्कृष्ट कार्य करने पर मेयर सहित तीन व्यक्तियों को सम्मानित करने के साथ ही अहिल्याबाई होल्कर की 300 वीं जयन्ती मनायी गयी। देवी रोड स्थित एक बारातघर के सभागार में आयोजित कार्यक्रम का आरंभ मुख्य अतिथि मेयर शैलेंन्द्र सिंह रावत ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि आज के समय में समाज सेवा के लिए समय निकालना बहुत बड़ी बात है। भारत विकास परिषद भी इसी समाज सेवा का हिस्सा है। तत्पश्चात परिषद की नवीन कार्यकारिणी को प्रांतीय संयोजक संपर्क गोपाल बंसल ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।

मौके पर मेयर शैलेन्द्र सिंह रावत, सफाई श्रमिक बाबूभाई औरव देवेन्द्र कुमार भाटिया को उनके सेवाभाव के लिए प्रशस्तिपत्र व शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल ने बताया कि इस वर्ष भी परिषद की ओर से जल वितरण, भारत को जानो प्रतियोगिता, समूहगान प्रतियोगिता, स्वास्थ्य जांच शिविर, सामूहिक सरल कन्या विवाह ,गुरुवन्दन छात्र अभिनंदन, पौधरोपण, महापुरुषो की जयन्ती आदि कार्यक्रम आयोजित किए जायेगे। कार्यक्रम के दौरान अहिल्याबाई होल्कर की 300 वीं जयन्ती भी मनाते हुए उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में सुभाष नैथानी, द्वारिका प्रसाद अग्रवाल, राजदीप माहेश्वरी, श्रीकृष्ण सिंघानिया, राधेश्याम शर्मा, मोहन सिंह रावत, राकेश मित्तल ,अवधेश अग्रवाल ,दीपक कपटियाल, गोपाल कुकरेती,अनूप बड़थ्वाल और अमित गुप्ता सहित परिषद के अन्य सदस्य मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।