Uttarakhand Primary Teachers Association Welcomes Newly Elected Executive in Tehri नई टिहरी पहुंचे प्राथमिक शिक्षक संघ पदाधिकारियों को हुआ स्वागत, Tehri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsTehri NewsUttarakhand Primary Teachers Association Welcomes Newly Elected Executive in Tehri

नई टिहरी पहुंचे प्राथमिक शिक्षक संघ पदाधिकारियों को हुआ स्वागत

उत्तराखंड स्टेट प्राइमरी टीचर्स एसोसिएशन की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का टिहरी में भव्य स्वागत हुआ। शिक्षकों ने कहा कि वे शिक्षक हितों के लिए संघर्ष करेंगे। जिलाध्यक्ष चंद्रवीर नेगी ने तीसरी बार...

Newswrap हिन्दुस्तान, टिहरीSun, 18 May 2025 03:58 PM
share Share
Follow Us on
नई टिहरी पहुंचे प्राथमिक शिक्षक संघ पदाधिकारियों को हुआ स्वागत

उत्तराखंड स्टेट प्राइमरी टीचर्स एसोसिएशन जनपद टिहरी की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का जिला मुख्यालय पंहुचने पर शिक्षकों और कर्मचारियों ने स्वागत किया। पदाधिकारियों ने कहा कि शिक्षक हितों के लिए वह लगातार संघर्षरत रहेंगे। रविवार को प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष चंद्रवीर नेगी, मंत्री विजेंद्र पंवार सहित अन्य सदस्यों का नई टिहरी पहुंचने पर शिक्षकों, अन्य कर्मचारी नेताओं ने भव्य स्वागत किया। जिलाध्यक्ष नेगी ने उन्हें लगातार तीसरी बार जिम्मेदारी मिलने पर सभी शिक्षकों का आभार जताया। कहा कि शिक्षक हितों के लिए शासन-प्रशासन स्तर पर संघर्ष करेंगे। एसीपी, प्रमोशन, चयन प्रोन्नत वेतनमान, ईएल, सीसीएल सहित अन्य समस्याओं के लिए सरकार और निदेशालय स्तर पर वार्ता की जाएगी।

मौके पर प्रदेश शिक्षक संगठन के सदस्य प्रीतम बर्थवाल, गोविंद रावत, रोशन लाल शाह, राकेश चौहान, टीटी राणा, दिनेश रावत, अमित, सुनील चौहान, टीएचडीसी इडिया आफिसर एसोसिएशन के अध्यक्ष रविंद्र राणा, अनिल बौड़ाई, शमीम अहमद, वीडीओ बीएल राज, पार्वती पंवार, बर्फी रमोला, बीना रावत, हेमलता नेगी, रेनू राज, प्रतिमा रावत, रीता राय, जगदीश भटृ, आबिद अहमद, धर्म नेगी, रमेश नेगी, बृजपाल रावत, धर्म गुसांई, यशवत चौहान, रंजन भंडारी, नरेन्द्र भंडारी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।