Simog Village Wins Khushi Memorial Cricket Tournament in Himachal Pradesh सिमोग की टीम ने जीता क्रिकेट का फाइनल मुकाबला, Vikasnagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsVikasnagar NewsSimog Village Wins Khushi Memorial Cricket Tournament in Himachal Pradesh

सिमोग की टीम ने जीता क्रिकेट का फाइनल मुकाबला

कालसी। हिमाचल प्रदेश ठाणा गांव में संपन्न हुए खुशी मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में कालसी ब्लॉक के सिमोग गांव की टीम ने फाइनल मुकाबला जीता। विजेता टीम

Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरSun, 18 May 2025 04:02 PM
share Share
Follow Us on
सिमोग की टीम ने जीता क्रिकेट का फाइनल मुकाबला

हिमाचल प्रदेश ठाणा गांव में संपन्न हुए खुशी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में कालसी ब्लॉक के सिमोग गांव की टीम ने फाइनल मुकाबला जीता। विजेता टीम के गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने स्वागत किया। सेमिफाइनल मुकाबले में सिमोग और हिमाचल प्रदेश के डांडा की टीम आमने सामने थी। डांडा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 92 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिमोग की शुरुआत अच्छी नहीं रही, उसके शुरुआती तीन बल्लेबाज बिना खाते खोले ही आउट हो गए। उसके बाद दो भाइयों की जोड़ी करन वर्मा और अंकित वर्मा ने मोर्चा संभाला। अंकित ने 16 गेंदो पर ताबड़तोड़ 61 रन बनाकर मैच को अपनी झोली में डाल दिया।

फाइनल मुकाबले में सिमोग ने विपक्षी टीम को 60 रन का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी हिमाचल प्रदेश के नाया गांव की टीम 55 रन ही बना पाई। सिमोग ने पांच रन के अंतर से मुकाबला अपने नाम किया। सिमोग के करन वर्मा को मैन ऑफ सिरीज और गुन्नू को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। रविवार को ग्रामीणो ने विजेता टीम का स्वागत किया। इस दौरान विपिन, विनोद, संदीप, आर्यन, प्रदीप, आशू, मनीष, अर्जुन आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।