DGMS Conducts Safety Workshop at Kiriburu Mine to Promote Zero Accident Goal डीएमएस आरआर. मिश्रा ने किया किरीबुरु खदान का दौरा, सुरक्षा जागरुकता पर जोर, Chaibasa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChaibasa NewsDGMS Conducts Safety Workshop at Kiriburu Mine to Promote Zero Accident Goal

डीएमएस आरआर. मिश्रा ने किया किरीबुरु खदान का दौरा, सुरक्षा जागरुकता पर जोर

गुवा में, डायरेक्टर ऑफ माइन्स सेफ्टी (डीजीएमएस) आरआर. मिश्रा ने किरीबुरु खदान का दौरा किया। उन्होंने सुरक्षा जागरूकता बढ़ाने के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया, जिसमें विस्फोटकों के सुरक्षित प्रयोग और...

Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाThu, 15 May 2025 09:18 AM
share Share
Follow Us on
डीएमएस आरआर. मिश्रा ने किया किरीबुरु खदान का दौरा, सुरक्षा जागरुकता पर जोर

गुवा । बुधवार देर शाम को डायरेक्टर ऑफ माइन्स सेफ्टी (डीजीएमएस, चाईबासा रीजन) आरआर. मिश्रा द्वारा किरीबुरु खदान का दौरा किया गया। इस अवसर पर सुरक्षा जागरुकता को बढ़ावा देने हेतु एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसका विषय था - सेफ ट्रांसपोर्टेशन हैंडलिंग स्टोरेज एंड यूज ऑफ एक्सप्लोसिव तथा रिव्यु ऑफ़ सेफ्टी मैनेजमेंट प्लांट। इस कार्यशाला में किरीबुरु के चीफ जनरल मैनेजर (सीजीएम) कमलेश राय, महाप्रबंधक राम सिंह, महाप्रबंधक दीपेन लोहार, सहायक महाप्रबंधक रथिन विश्वास, सीके. विश्वाल सहित अन्य अधिकारी, पीट सेफ्टी कमिटी के सदस्य तथा यूनियन प्रतिनिधि शामिल हुए। कार्यशाला में श्री मिश्रा ने विस्फोटकों के सुरक्षित प्रयोग,परिवहन और भंडारण से संबंधित सावधानियों की विस्तृत जानकारी दी।

साथ ही, सेफ्टी मैनेजमेंट प्लान की समीक्षा करते हुए खदान में लागू सुरक्षा उपायों की गुणवत्ता बढ़ाने पर जोर दिया गया। उन्होंने उपस्थित कर्मचारियों और अधिकारियों को खदान में जीरो एक्सीडेंट जीरो हार्म का लक्ष्य अपनाने का संदेश दिया। कार्यशाला के उपरांत श्री मिश्रा द्वारा खदान का गहन निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सुरक्षा से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत समीक्षा की और आवश्यक सुझाव दिए। उन्होंने निर्देश दिया कि खदान में इन सुझावों को शीघ्र लागू किया जाए, ताकि कार्यस्थल और अधिक सुरक्षित बन सके तथा किसी भी संभावित दुर्घटना की संभावना को शून्य किया जा सके। इस पूरे कार्यक्रम का संचालन खदान के सुरक्षा अधिकारी पीबी. साहू द्वारा कुशलता पूर्वक किया गया। उन्होंने सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और यूनियन प्रतिनिधियों को सुरक्षा के प्रति सजग रहने और समय-समय पर प्रशिक्षण लेने की आवश्यकता पर बल दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।