शहीद दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन
नोएडा, संवाददाता। सेक्टर - 39 स्थित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शनिवार को क्रांति दिवस

नोएडा, संवाददाता। सेक्टर - 39 स्थित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शनिवार को क्रांति दिवस एवं शहीद दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें क्रांति दिवस का इतिहास एवं वर्तमान समय में इसका महत्व विषय पर चर्चा कि गई। जिसमें गौरव दुबे, आकांक्षा मिश्रा, जूही, समदिशा, नेहा दुबे,नीतू चौधरी, संगीता कुमारी एवं कौटिल्य कुमार भाटी ने अपने विचार प्रस्तुत किए। वही, प्रो डॉ दिनेश चंद, प्रो डॉ मंजू शुक्ला और पारुल ए कौशिक ने क्रांति की वर्तमान समय में प्रासंगिकता एवं युद्ध की स्थिति में सभी के योगदान पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ प्रो राजीव कुमार गुप्ता ने छात्र-छात्राओं को त्याग के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि सीमा पर हमारे सजग प्रहरियों के बलिदान के फल स्वरुप ही हम यहां सामान्य नागरिक का जीवन जी का रहे हैं।
कार्यक्रम का संचालन प्रो डॉ मंजू शुक्ला द्वारा किया गया.
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।