अजीत बने अध्यक्ष और प्रभात शिक्षक संघ के मंत्री
Pratapgarh-kunda News - प्रतापगढ़ में बुधवार शाम को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की इकाई के पदाधिकारियों का चुनाव हुआ। अध्यक्ष अजीत कुमार, मंत्री प्रभात मिश्र और कोषाध्यक्ष राजमणि पटेल चुने गए। चुनाव परिणामों के बाद...

प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की बाबा बेलखरनाथ धाम इकाई के पदाधिकारियों का चुनाव बुधवार शाम को कराया गया। चुनाव अधिकारी धर्मेंद्र शुक्ल की देखरेख में हुए चुनाव में अध्यक्ष अजीत कुमार और मंत्री प्रभात मिश्र चुने गए। कोषाध्यक्ष पद पर राजमणि पटेल चुने गए। देर शाम परिणाम घोषित होने के बाद साथी शिक्षकों ने निर्वाचित पदाधिकारियों को माला पहनाई और मिठाई खिलाकर शुभकामना दी। बधाई देने वालों में प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष रमाशंकर शुक्ल, अरुण प्रताप सिंह, विनोद त्रिपाठी, मनोज तिवारी, हेमंत शुक्ल, प्रतिभा श्रीवास्तवा, गीता सिंह, रश्मि मिश्रा, अतुल पांडेय आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।