UP Teachers Union Opposes Summer Camp Amidst Severe Heat शिक्षक संगठन ने किया गर्मी छुट्टी में समर कैंप का कड़ा विरोध, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsUP Teachers Union Opposes Summer Camp Amidst Severe Heat

शिक्षक संगठन ने किया गर्मी छुट्टी में समर कैंप का कड़ा विरोध

Lucknow News - लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (पांडेय गुट) ने शैक्षिक कलेंडर के विपरीत

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 7 May 2025 08:57 PM
share Share
Follow Us on
शिक्षक संगठन ने किया गर्मी छुट्टी में समर कैंप का कड़ा विरोध

लखनऊ, प्रमुख संवाददाता उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (पांडेय गुट) ने शैक्षिक कलेंडर के विपरीत भीषण गर्मी में लगाए जाने वाले प्रस्तावित समर कैंप का कड़ा विरोध किया है। साथ ही साथ इसे नियमों के सर्वथा विपरीत करार दिया है। साथ ही मांग की है कि माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा जारी समर कैंप के फरमान को तत्काल स्थगित किया जाए। संगठन के प्रादेशिक अध्यक्ष डॉ जितेंद्र कुमार सिंह पटेल एवं संगठन प्रवक्ता ओम प्रकाश त्रिपाठी ने बुधवार को जारी अपने एक बयान मे कहा कि नियमानुसार 21 मई से 30 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित रहता है। इस अवधी में शिक्षक एवं अभिभावक अपने पल्यो के साथ कार्यक्रम बनाकर आरक्षण तक करा चुके हैं।

ऐसे में समर कैंप लगाया जाना नियमों के विरुद्ध होने के साथ-साथ बिलकुल अव्यवहारिक भी है। भीषण गर्मी में कैंप से कोई भी बच्चा लू की चपेट में आता है तो अंततः उसके लिए शिक्षण संस्थानों को ही जिम्मेदार ठहराया जाता हैं। महानिदेशक स्कूल शिक्षा द्वारा जारी फरमान के तहत आगामी 21 मई से 10 जून तक विभिन्न आयोजनों के साथ समर कैंप का प्रतिदिन तीन घंटे निर्धारित कार्यक्रम का आयोजन किए जाने के निर्देश जारी किया गया है। यह अधिनियम में विहित प्रावधानों के विपरीत है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।