Preparations Underway for Surjan Nagar Baishakhi Mela with Diverse Stalls and Attractions सुरजन नगर में लगने वाले बैसाखी मेले की तैयारियां जोरों पर, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsPreparations Underway for Surjan Nagar Baishakhi Mela with Diverse Stalls and Attractions

सुरजन नगर में लगने वाले बैसाखी मेले की तैयारियां जोरों पर

Moradabad News - सुरजन नगर में बैसाखी मेले की तैयारियाँ जोर शोर से चल रही हैं। यह मेला फीका नदी के पुल के पास बाबा के स्थान पर लगेगा। लगभग 20 दिन चलने वाले इस मेले में दूर-दूर से दुकानदार अपनी दुकानें लगाते हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादWed, 7 May 2025 08:55 PM
share Share
Follow Us on
सुरजन नगर में लगने वाले बैसाखी मेले की तैयारियां जोरों पर

बैसाखी मेले के नाम से मशहूर सुरजन नगर में लगने वाले मेले की तैयारियां इस समय जोर शोर से चल रही हैं तथा जल्द ही इस मेले का शुभारंभ होने वाला है। यह मेला सुरजन नगर में फीका नदी के पुल के पास श्री श्री 108 श्री नलों वाले बाबा के स्थान पर लगाया जाता है। इस मेले में क्षेत्र के साथ-साथ दूर दराज के गांवों एवं शहरों से भी दुकानदार आकर अपनी अपनी दुकान लगाते हैं तथा लगभग 20 दिन चलने वाले इस मेले के माध्यम से अपनी जीविका कमाते हैं। क्षेत्र के ग्रामीणों की मान्यता है कि नलों वाले बाबा के स्थान पर सच्चे मन से प्रसाद चढ़ाकर मांगी गई सभी मन्नतें पूरी होती हैं।

इस समय मेले में खिलौने, श्रृंगारिक सामान, हलवा परांठा, घरेलू रसोई संबंधी बर्तनों की दुकानों के साथ-साथ झूले, हिंडोले आदि लगाए जा चुके हैं तथा अन्य दुकानों के लगाने की भी तैयारी चल रही हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।