सुरजन नगर में लगने वाले बैसाखी मेले की तैयारियां जोरों पर
Moradabad News - सुरजन नगर में बैसाखी मेले की तैयारियाँ जोर शोर से चल रही हैं। यह मेला फीका नदी के पुल के पास बाबा के स्थान पर लगेगा। लगभग 20 दिन चलने वाले इस मेले में दूर-दूर से दुकानदार अपनी दुकानें लगाते हैं।...

बैसाखी मेले के नाम से मशहूर सुरजन नगर में लगने वाले मेले की तैयारियां इस समय जोर शोर से चल रही हैं तथा जल्द ही इस मेले का शुभारंभ होने वाला है। यह मेला सुरजन नगर में फीका नदी के पुल के पास श्री श्री 108 श्री नलों वाले बाबा के स्थान पर लगाया जाता है। इस मेले में क्षेत्र के साथ-साथ दूर दराज के गांवों एवं शहरों से भी दुकानदार आकर अपनी अपनी दुकान लगाते हैं तथा लगभग 20 दिन चलने वाले इस मेले के माध्यम से अपनी जीविका कमाते हैं। क्षेत्र के ग्रामीणों की मान्यता है कि नलों वाले बाबा के स्थान पर सच्चे मन से प्रसाद चढ़ाकर मांगी गई सभी मन्नतें पूरी होती हैं।
इस समय मेले में खिलौने, श्रृंगारिक सामान, हलवा परांठा, घरेलू रसोई संबंधी बर्तनों की दुकानों के साथ-साथ झूले, हिंडोले आदि लगाए जा चुके हैं तथा अन्य दुकानों के लगाने की भी तैयारी चल रही हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।