Disaster Management Training Program for Volunteers in Agra Uttar Pradesh आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण के लिए स्वयंसेवक रवाना, Agra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsDisaster Management Training Program for Volunteers in Agra Uttar Pradesh

आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण के लिए स्वयंसेवक रवाना

Agra News - उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा गुरुवार से आगरा में 100 स्वयंसेवकों का आपदा मित्र प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू होगा। इसमें होमगार्ड्स, युवा केंद्र वालंटियर्स, सिविल डिफेंस, एनसीसी, और...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराWed, 7 May 2025 08:55 PM
share Share
Follow Us on
आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण के लिए स्वयंसेवक रवाना

जनपद का आपदा मित्र प्रशिक्षण कार्यक्रम गुरुवार से होगा। उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण लखनऊ द्वारा राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सहयोग से प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसमें जनपद आगरा के 100 स्वयंसेवकों को रवाना किया गया। जिसमें होमगार्ड्स, नेहरू युवा केंद्र वालंटियर्स, सिविल डिफेंस वालंटियर्स, एनसीसी, भारत स्काउट एंड गाइड वालंटियर्स शामिल हैं। इनको राज्य आपदा मोचन बल उत्तर प्रदेश लखनऊ के द्वारा 8 मई से 19 मई तक आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण दिया जाएगा। चयनित आपदा मित्रों को अपर जिलाधिकारी (वि/रा) शुभांगी शुक्ला की उपस्थिति में बस के माध्यम से लखनऊ भेजा गया। ये सभी वालंटियर्स ट्रेनिंग के बाद जनपद में होने वाली किसी भी प्रकार की आपदा के दौरान पीड़ित व्यक्तियों को राहत एवं बचाव के द्वारा सहायता देंगे।

इस दौरान स्काउट से सुलेखा, आपदा विशेषज्ञ शिवम कुमार मिश्रा, आपदा लिपिक तुषार सक्सेना, आनन्द स्वरूप नरमा आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।