Husband threatened over phone mother in law got divorce written on stamp paper case filed against in laws पति ने फोन पर दी धमकी, सास ने स्टांप पर लिखवा लिया तलाक, ससुराल वालों पर केस, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsHusband threatened over phone mother in law got divorce written on stamp paper case filed against in laws

पति ने फोन पर दी धमकी, सास ने स्टांप पर लिखवा लिया तलाक, ससुराल वालों पर केस

यूपी के गोरखपुर जिले के बड़हलगंज थाना क्षेत्र के धनौली गांव निवासी कुर्बान अली की पुत्री हिना ने बलिया के रहने वाले ससुराल वालों पर दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज कराया है।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, बड़हलगंज (गोरखपुर), हिन्दुस्तान संवादThu, 8 May 2025 09:39 PM
share Share
Follow Us on
पति ने फोन पर दी धमकी, सास ने स्टांप पर लिखवा लिया तलाक, ससुराल वालों पर केस

यूपी के गोरखपुर जिले के बड़हलगंज थाना क्षेत्र के धनौली गांव निवासी कुर्बान अली की पुत्री हिना ने बलिया के रहने वाले ससुराल वालों पर दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज कराया है। उसने पुलिस को बताया कि एक मई को सास ने घर बुलाया था और फिर पति ने फोन कर धमकी दी। इसके बाद जबरन दस रुपये के स्टांप पर उससे तलाक लिखवा लिया गया।

पीड़िता हिना ने तहरीर में लिखा है कि दिसंबर 2021 मे उसकी शादी बलिया जनपद के जमीन विगत, थाना उभाव निवासी सद्दाम के साथ हुई थी। पिता ने डेढ़ लाख नकदी के साथ सोने के जेवरात व गृहस्थी के सामान के साथ उसे विदा किया। शादी के कुछ दिन बाद ही कम दहेज लाने की बात कहते हुए ससुराल वाले उसके पिता से चार लाख रुपये मांगकर लाने। असमर्थता जताने पर उसके साथ मारपीट करने लगे। हिना ने आरोप लगाया कि पति के पिटाई करने से दो माह का गर्भ भी गिर गया। देवर व ननद ने बिजली का शॉक दिया।

मारपीट से तंग होकर पिता घर लेकर आ गए। इस बीच गत 01 मई को सास ने अपने घर बुलाकर धमकी दी। फोन कर पति सद्दाम से तलाक दिलवा दिया और जबरदस्ती दस रुपये के स्टांप पर तलाकनामा लिखवा लिया। पुलिस बलिया जनपद के जमीन विगह, उभाव निवासी पति सद्दाम हुसैन, ससुर नेता अहमद, सास आशा, देवर शमशाद व ननद अंजना के खिलाफ केस दर्ज कर जांच कर रही है।

फिरोजाबाद में पत्नी के पास आया और तीन बार तलाक बोल भाग गया

विवाहिता का ससुराल में अतिरिक्त दहेज को लेकर उत्पीड़न किया। जब परिवार बसाने के लिए महिला सहती रही तो ससुरालियों ने 10 लाख रुपये का मायके द्वारा इंतजाम नहीं कर पाने पर उसे मारपीट कर निकाल दिया। पति मायके रह रही पत्नी के पास आया और तीन बार तलाक बोलकर भाग गया। विवाहिता ने कार्रवाई की मांग की है। रिहाना पुत्री मुन्ने खां निवासी ताड़ों वाली बगिया की शादी साहब ए आलम पुत्र वहीद निवासी तीस फुटा गली नम्बर तीन रसूलपुर के साथ 15 फरवरी 2022 में हुई थी। शादी में बुलट बाइक के अलावा सारा सामान दिया था। शादी के बाद सारे आभूषण को ससुराल वालों ने अपने कब्जे में कर लिया। शादी के बाद पति और ससुरालियों ने अतिरिक्त दहेज के रूप में 10 लाख रुपये की मांग शुरू कर दी। मांग पूरी नहीं कर पाने पर विवाहिता और उसके मायके वालों को ताने दिए जाते।

रिहाना का कहना है कि उसको लगातार ससुराल में प्रताड़ित किया जाने लगा। उसको भूखा रखा जाता। गाली गलौज की जाती थी। एक मार्च 2024 को उसको मारपीट कर ससुरालियों ने घर से निकाल दिया। ससुरालियों ने धमकी दी कि अगर पुलिस में शिकायत करने गई तो जान से मार देंगे। इसके अलावा अतिरिक्त दहेज के 10 लाख रुपये लाने के लिए दवाब बनाया। किसी तरह रिहाना पुलिस के पास नहीं गई उसे लगा कि पति और ससुरालियों में सुधार आएगा और उसको मायके से लेकर जाएंगे। रिहाना ने बताया कि उसका पति मायके आया और जोर जोर से बोला रिहाना मैं तुम्हे तलाक देता हूं। तलाक की बात कहकर आरोपी साहब ए आलम भाग आया। तीन बार तीन तलाक बोलने के बाद परिवार के सदस्यों ने रिहाना से पुलिस की मदद के लिए कहा। थाने आकर पति साहब ए आलम पुत्र वाहिद, जेठ रईद, नई, पहलवान, रफीक, सफीक, सास मुन्नी, जिठानी सुलेखा, भतीजा कल्लू, नूर आलम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस जांच कर रही है।